newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Liger: क्या Vijay Deverakonda को भी लग गयी है Bollywood की हवा, Boycott का उड़ाया मजाक, बोले – “करने दो, जिसको फिल्म नहीं देखना…”

Boycott Liger: क्या Vijay Deverakonda को भी लग गयी है Bollywood की हवा, Boycott का उड़ाया मजाक, बोले – “करने दो, जिसको फिल्म नहीं देखना…” सारे दर्शक अब ये भी कह रहे हैं की विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड की हवा लग गयी है। आखिर दर्शक ऐसा क्यों कह रहे हैं और इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है यहां जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) दक्षिण भाषा फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं। उनकी एक फिल्म आ रही है – लाइगर (Liger)। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। लेकिन रिलीज़ के पहले ही इस फिल्म का बॉयकॉट (#boycottliger) होने लगा है। पिछले कई दिनों से हमने देखा कई फिल्मों को बॉयकॉट (#boycottbollywood) करने का चलन ट्वीटर पर चला है और जिन फिल्मों के लिए बॉयकॉट का चलन चला, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। कभी फिल्म के कंटेंट के कारण दर्शक फिल्म देखने के लिए नहीं गए तो कहीं बॉयकॉट का असर इतना हुआ की व्यक्तिगत कारणों से भी लोग फिल्म देखने के लिए नहीं गए। ऐसा ही कुछ विजय की फिल्म लाइगर के साथ भी होता हुआ दिख रहा है। इसके अलावा काफी सारे दर्शक अब ये भी कह रहे हैं की विजय देवरकोंडा को बॉलीवुड की हवा लग गयी है। आखिर दर्शक ऐसा क्यों कह रहे हैं और इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है यहां जानने का प्रयास करेंगे।


आपको बता दें विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म प्रमोशन में व्यस्त हैं और वो लगातार मीडिया का इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच जब एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बॉयकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा,”शायद हम उन पर (#boycottliger पर) कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं। अगर कोई बॉयकॉट करता है तो करने दो, क्या करेंगे आप ? हम तो पिक्चर बनाएंगे जिसे देखना है वो देखेंगे, जो नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे।”

विजय का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि शायद विजय को भी बॉलीवुड की हवा लग गयी है। आपको बता दें इससे पहले आमिर खान ने भी ऐसा ही कुछ था जिसके बाद उनका बयान भी खूब वायरल हुआ और लोग कहने लगे की हम आमिर खान की फिल्म नहीं देखेंगे। अक्षय कुमार और करीना कपूर का बयान भी इसी बात को लेकर खूब वायरल हुआ। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म दोबारा के साथ भी यही हुआ। क्योंकि फिल्म प्रमोशन के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट और टीम ऐसी कंट्रोवर्सिअल बातें बोलती नज़र आ रही है जो दर्शकों को उचित नहीं लग रही है इस कारण उनकी फिल्म पर भी प्रभाव दिख रहा है।

हमने देखा है हाल ही में जिस स्टार ने इस तरह के बयान दिए हैं। वो बयान बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं और फिर ऐसे बयानों का उनकी फिल्मों पर भी असर पड़ा है। ऐसे में इस तरह के बयान का विजय देवरकोंडा की फिल्म पर भी असर पड़ सकता है, इसीलिए इस तरह के बयानों से फिल्मकारों और कलाकारों को बचना चाहिए। वैसे भी पहले से उनकी फिल्मों का बॉयकॉट शुरू है और इस तरह के बयान आने से दर्शकों की कमी भी देखी जा सकती है। फिलहाल ट्रेलर और मौजूदा दौर से लाइगर फिल्म में संभावना दिख रही है कि वो एक हिट फिल्म साबित हो। लेकिन अगर इस तरह के बयान आते रहे और ऐसा ही चलता रहा तो इस फिल्म की भी फ्लॉप होने की भी संभावना बन सकती है।