newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

B’DAY SPECIAL- ट्रक डाइवर से जैकी श्रॉफ कैसे बने बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता, उनके जन्मदिन पर जानें जीवन की जुड़ी खास चीजें

B’DAY SPECIAL- कई दिनों तक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने के बाद बस स्टैंड पर जैकी को मॉडलिंग करने का ऑफर आया। जिसके बाद उन्होंने कभी अपने जीवन में पलटकर नहीं देखा। मॉडलिंग के बाद जैकी श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। साल 1982 में उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्वायमी दादा’ से की।

नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 1 फरवरी 1957 को वालकेश्वर, मुंबई में हुआ था। बॉलीवुड के एक्शन और रोमांटिक हीरो रहे जैकी श्रॉफ ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अब तक 250 फिल्मों में कम कर अपने अभिनय के जरिए लोगों को दीवाना बानाया है। जैकी श्रॉफ की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि मुबंई के चॉल में जन्म लेने के बाद वो बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बना पाएंगे। जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है। बचपन में जैकी श्रॉफ को मोहल्ले के लोग ‘जग्गू दादा’ कहकर बुलाते थे। बाद में दोस्तों ने उनका नाम जैकी रख दिया। फिल्मी दुनिया में भी उन्होंने इसी नाम से कदम रखा। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। पैसा कमाने के लिए उन्होंने ट्रक चलाने से लेकर कई फिल्डों में किस्मत आजमाई, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

बस स्टैंड से पटरी पर आई किस्मत

कई दिनों तक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकने के बाद बस स्टैंड पर जैकी को मॉडलिंग करने का ऑफर आया। जिसके बाद उन्होंने कभी अपने जीवन में पलटकर नहीं देखा। मॉडलिंग के बाद जैकी श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। साल 1982 में उन्होंने करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्वायमी दादा’ से की। जिसके बाद उन्हें सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ में बतौर मुख्य अभिनेता के तौर पर काम करने का मौका मिला। हीरो फिल्म के बाद तो जैकी फिल्मी दुनिया के हीरो बन गए। बड़े-बड़े डायरेक्टर्स उनके घर पहुंचने लगे।
इस फिल्म के बाद से जैकी श्रॉफ ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी। जिसमें कर्मा, जवाब हम देंगे, काश, राम लखन, परिंदा,त्रिदेव जैसी फिल्में शामिल है। जैकी श्रॉफ ने 5 जून, 1987 को अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी की। शादी से जैकी श्रॉफ को दो बच्चे है, एक बेटा टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा श्रॉफ।

दूसरी भाषाओं में भी की फिल्में

जैकी श्रॉफ ने हिंदी, तमिल, बंगाली, मराठी, कन्नड़, तेलेगु, मलयालम, पंजाबी, भोजपुरी, गुजराती से लेकर अंग्रेजी फिल्मों तक में काम किया है। इंडस्ट्री में बड़े नाम के साथ उन्होंने पैसा भी कमाया है। एक्टर की कुल संपत्ति की बात करें तो, उनके पास कुल 26 मिलियन डॉलर यानी करीब 190 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं कार कलेक्शन में भी जैकी श्रॉफ के पास बहुत सी कारें हैं।