newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood: हुमा कुरैशी का 36वां जन्मदिन आज, तेलुगु फिल्म से किया करियर की शुरुआत अब बॉलीवुड पर अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री पर कर रही राज

Bollywood: अदाकारा किसी फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के कई रेस्त्रां के मालिक हैं ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

नई दिल्ली। बीटाउन में अपनी दमदार ऐक्टिंग से जगह बनाने वाली हुमा कुरैशी एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हुमा ने बॉलीवुड के अलावा साउथ की फिल्मों में भी एक्टिंग किया है, उनके एक्टिंग को हमेशा से दर्शकों ने खूब पसंद किया। एक्ट्रेस आज अपना 36वां बर्थडे मना रही है। हुमा कुरैशी का जन्म 28 जुलाई 1986 को हुआ था, अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं है हुमा अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत चुकी है। बता दें कि हुमा कुरैशी दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से पढ़ी हुई हैं, उन्होंने इतिहास सब्जेक्ट में स्नातक प्राप्त किया है। अदाकारा किसी फिल्मी नहीं बल्कि बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के कई रेस्त्रां के मालिक हैं ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

मोबाइल का विज्ञापन से की थी शुरुआत

कुछ दिन पहले हुमा को ‘सैमसंग मोबाइल’ का विज्ञापन मिला। इस एड की शूटिंग के दौरान अनुराग कश्यप की नज़र हुमा पर पड़ी और उन्होंने इस ख़ूबसूरत एक्ट्रेस को अपनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में साइन कर लिया और इस तरीके से एक्ट्रेस का फ़िल्मी दौर शुरू हो गया। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के दोनों पार्ट में हुमा के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। कहते हैं हुमा महज़ 1000 रूपये लेकर मुंबई आई थीं जिस कारण से उन्हें स्ट्रगल के दिनों में दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा।

तेलुगु फिल्म में भी किया काम

कम ही लोगो को पता है कि हुमा ने बॉलीवुड से पहले एक तेलुगु फिल्म में काम किया था। कमाल की बात ये है कि करीब सात सौ लोगों के ऑडिशन के बाद हुमा को इस फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया था। एक्ट्रेस ने कई फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज किया जिसमें ‘एक थी डायन’, ‘बदलापुर’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी फिल्में शामिल है। इंडस्ट्री में हुमा का नाम एक्टर अर्जन बाजवा से जुड़ा था। बताया जा रहा था कि दोनों कुछ समय रिलेशनशिप में भी रहे लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल सका। बाद में हुमा का नाम डायरेक्टर अनुराग कश्यप से भी जोड़ा जाता था।