newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jacqueline Fernandez: जेल या बेल…आज होगा बड़ा फैसला, 200 करोड़ की ठगी मामले में कोर्ट सुनाएगी फाइनल फैसला

Jacqueline Fernandez: पहले फैसला बीते गुरुवार को आना था लेकिन कल फैसले को सुरक्षित रखा गया। एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से 10 नवंबर तक की  अंतरिम जमानत मिली है। आज एक्ट्रेस की बेल मिलती है या जेल.. ये कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा।

नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट फैसला जारी करेगी। कल भी एक्ट्रेस को पटियाला कोर्ट में पेश होना पड़ा था। जहां कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने ईडी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अगर आज फैसला एक्ट्रेस के हक में नहीं जाता है तो जैकलीन को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। आज का फैसला एक्ट्रेस के लिए बहुत मायने रखता है। फिलहाल जैकलीन अंतरिम जमानत पर हैं जिसकी मियाद कल खत्म हो चुकी है। जैकलीन लगातार कोर्ट में पेश हो रही हैं।

आज खत्म हुई अंतरिम जमानत

पहले फैसला बीते गुरुवार को आना था लेकिन कल फैसले को सुरक्षित रखा गया। एक्ट्रेस को कोर्ट की तरफ से 10 नवंबर तक की  अंतरिम जमानत मिली है। आज एक्ट्रेस की बेल मिलती है या जेल.. ये कोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। वहीं ईडी भी पूरे एक्शन मोड में हैं। वो लगातार एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगा रही है। कोर्ट में ईडी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जैकलीन बहुत अमीर एक्ट्रेस हैं और वो कभी भी देश छोड़कर भाग सकती हैं। साथ ही इस पूरी जांच में जैकलीन ने सहयोग नहीं किया। सबूत मिलने के बाद भी उन्होंने मामले में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी।

एक्ट्रेस को किया जा रहा परेशान

ईडी के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभी कर एक्ट्रेस को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। एक्ट्रेस के करोड़ों रुपये हैं और वो 7.14 करोड़ रुपए सिर्फ मौज मस्ती में उड़ा देती हैं। एक्ट्रेस के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो चुका है। उधर जैकलीन के वकील का कहना है कि ईडी जानबूझकर एक्ट्रेस को परेशान कर रही हैं। वो जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं। एक्ट्रेस को मामले में फंसाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि ठगी मामले का मेन मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं।