newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: आर्यन के सपोर्ट में आए जावेद अख्तर, कहा- ‘हाई प्रोफाइल होने की सजा भुगत रही फिल्म इंडस्ट्री’

Mumbai: मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। जावेद अख्तर ने आर्यन का बचाव करते कहा, “मैंने एक बंदरगाह पर 1 अरब डॉलर की कोकीन की बरामदगी पर कोई हेडलाइन नहीं देखी है लेकिन 1.30 लाख के चरस या गांजे की बरामदगी राष्ट्रीय समाचार बन गई है।

नई दिल्ली। ड्रग केस में फसे शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। भले ही आर्यन के पास से ड्रग बरामद नहीं हुआ है लेकिन उनके दोस्त के पास से ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें भी जेल में ही रहना पड़ रहा है। आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब आर्यन के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है तो उसे क्यों जेल में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर इस केस की जांच कर रही टीमका मानना है कि आर्यन का इस केस में अहम रोल है ऐसे में उन्हें जांच के लिए आर्यन की कसटिडी की जरूरत है। आर्यन की गिरफ्तारी का असर शाहरूख खान पर भी पड़ रहा है। बेटे को हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरूख को अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है। हालांकि इस मुश्किल वक्त में उन्हें बॉलीवुड के कई एक्टर और एक्ट्रेस का साथ भी मिल रहा है।

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने आर्यन खान को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आर्यन खान मुंबई के आर्थर जेल में बंद है। ऐसे में बॉलीवुड शाहरूख खान के सपोर्ट में आगे आया है। रवीना टंडन, हंसल मेहता फराह खान, पूजा बेदी, सुनील शेट्टी, सुचित्रा कृष्णमूर्ती, जॉनी लीवर समेत कई सारे ऐसे एक्टरों ने शाहरूख खान के बेटे को इनोसेंट करार दिया है। इस लिस्ट में अब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। जावेद अख्तर ने आर्यन का बचाव करते कहा, “मैंने एक बंदरगाह पर 1 अरब डॉलर की कोकीन की बरामदगी पर कोई हेडलाइन नहीं देखी है लेकिन 1.30 लाख के चरस या गांजे की बरामदगी राष्ट्रीय समाचार बन गई है। हाई प्रोफाइल होने की कीमत फिल्म उद्योग को चुकानी पड़ती है।”


बता दें कि जावेद अख्तर अक्सर हर मुद्दे पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखते हैं। यही कारण भी है कि वो कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाते हैं।