newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kantara Box Office Collection Day 3: कन्नड़ा फिल्म कांतारा ने उम्मीद से भी बढ़कर कमाई किया, लगातार बढ़ते कलेक्शन ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Kantara Box Office Collection Day 3: कन्नड़ा फिल्म कांतारा ने उम्मीद से भी बढ़कर कमाई किया, लगातार बढ़ते कलेक्शन ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार आखिर जब से ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई है फिल्म ने कितने करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है ?

नई दिल्ली। कहते हैं जो फिल्में अपनी जड़ों से संस्कृति से जुड़ी होती हैं वो सफल होती हैं। अक्सर सफल फिल्मों का सूत्र पूछा जाता है और जवाब आता है कि कौन फिल्म सफल होगी इसका कोई सूत्र नहीं है। लेकिन अगर हम वक़्त पर नज़र टिकाए रखें और ध्यान दें कि आखिर कौन सी फिल्म सिनेमाघर में सफल हो रही हैं और कौन सी नहीं, तो हमें फिल्मों के सफल होने का सूत्र (Formula) भी मिल सकता है। हाल ही में एक फिल्म आई है जिसका नाम है कांतारा (Kantara)। इस फिल्म ने अपना इतना नाम बना लिया है कि अब ये फिल्म किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है। अब ये फिल्म दर्शकों के पास तक पहुंच गयी है। हालांकि अभी भी इस फिल्म को अन्य दर्शकों तक पहुंचना बाकी है। खैर यहां हम आपको इस फिल्म के कलेक्शन (Kantara Box Office Collection) के बारे में बताने वाले हैं। आखिर जब से ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई है फिल्म ने कितने करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है ?

सबसे पहले तो इस फिल्म को पसंद करने वाले फैंस को खुशखबरी दे दें कि इस फिल्म ने 100 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। यानी की जो जादुई आंकड़ा है वो इस फिल्म ने प्राप्त कर लिया है। महज़ 25 करोड़ रूपये के आसपास में बनी फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करना बड़ी बात है| इस हिसाब से ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हो रही है क्योंकि इसने अपनी लागत से तीन गुना अधिक पैसा कमा लिया है। आने वाले दिन में जैसे-जैसे ये फिल्म दर्शकों के बीच जाएगी इस फिल्म के कलेक्शन बढ़ने की और उम्मीद है।

कांतारा फिल्म को जब हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया तो पहले और दूसरे दिन की कमाई जहां 3 करोड़ 35 लाख के करीब हुई। वहीं तीसरे दिन, यानि रविवार को इस फिल्म ने 4 करोड़ 28 लाख रूपये के आसपास का कारोबार किया है जो की पहले और दूसरे दिन की कमाई को मिलाकर भी ज्यादा है। इस हिसाब से हिंदी में फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई कुल 8 करोड़ रूपये के आसपास है। वहीं अगर तेलुगु वर्जन में फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 10 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया है। ये फिल्म 100 करोड़ रूपये के ऊपर का कारोबार कर चुकी है और जैसे जैसे फिल्म के लिए वर्ड ऑफ़ माउथ चलता रहेगा फिल्म की कमाई और बढ़ती रहेगी। अब आगे आने वाला समय देखने वाला होगा कि आखिर इस फिल्म की आमदनी कहां तक पहुंचती है।