newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने PM मोदी को बोला धन्यवाद तो यूजर्स ने कर दिया ट्रोल, कहा- मनमोहन की तारीफ करने वाले…

Kapil Sharma: सोशल मीडिया पर कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत देश के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई , अनेक शुभकामनाएँ.. आभार.. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी..जय भारत.. हर हर महादेव। इससे पहले करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा था

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से देश का कीमती खजाना वापस आ रहा है। कल यानी सोमवार को पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें वो विदेश से वापस आई 29 ऐतिहासिक धरोहर मूर्तियां का निरीक्षण कर रहे थे। वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हर कोई पीएम के इस कदम की तारीफ कर रहा है। बॉलीवुड के निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने भी पीएम को धन्यवाद दिया था। अब कपिल शर्मा ने  ऐतिहासिक धरोहर मूर्तियां को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद दिया है।

यूजर्स ने लिए कपिल के मजे

हालांकि कपिल के इस ट्वीट को यूजर्स हजम नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कपिल के मजे भी लिए। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- सभी को पता है कि ये पेड ट्वीट है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-आजा भाई तू भी आजा, ये वही है जिसे #TheKashmirFiles के प्रमोशन के लिए मन कर दिया था, अब नौटंकी कर रहा है PS: सब याद रखा जाएगा, अब हम ही देखेंगे।गौरतलब है कि वीडियो में पीएम मोदी ने 29 ऐतिहासिक धरोहर मूर्तियां का निरीक्षण किया। जिन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से वापस लाया गया है। इसमें शिव और उनके शिष्य, पूजा शक्ति, भगवान विष्णु और उनके रूप, जैन परंपरा, चित्र और सजावटी वस्तुएं शामिल हैं

पीएम का किया कपिल ने धन्यवाद

सोशल मीडिया पर कपिल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत देश के अनमोल खजाने की अमूल्य निधि के फिर से स्वदेश लौटने की बहुत बहुत बधाई , अनेक शुभकामनाएँ.. आभार.. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी..जय भारत.. हर हर महादेव। इससे पहले करण जौहर ने ट्वीट कर लिखा था- ‘खबर जो हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दे…@नरेन्द्र मोदी…29 पुरातात्विक मूर्तियां ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस लाई गई हैं।’ पीएम मोदी के इस सराहनीय कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।