newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss 16 Contestant Tina Dutta: जानिए कौन है बिग बॉस शो कि कंटेस्टेंट टीना दत्ता

Bigg Boss 16 Contestant Tina Dutta: कंटेस्टेट टीना दत्ता की भी शालीन भनोट से बहस देखने को मिल रही हैं। जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। तो वहीं टीना और अब्दू के क्यूट कन्वर्सेशन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं शो में आई टीना दत्ता कौन हैं

नई दिल्ली। बिग बॉस शो के शुरू होते ही शो के कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा भी देखने को मिल रहा हैं। किसी के बीच प्यार का रिश्ता पनप रहा है तो कहीं लड़ाई ने अपनी जगह बना रखी हैं। जहां कंटेस्टेंट को यूट्यूबर अब्दु रोजिक की हाइट का मजाक बनाने के लिए आड़े हाथ लिया गया था तो वहीं कंटेस्टेंट के बीच टास्क को लेकर झगड़े भी लोगों को खूब इंटरटेन कर रहे हैं। हमने देखा शो में पहले हफ्ते कैप्टन के तौर पर निमृत कौर सामने आई तो वहीं शो की दूसरी कंटेस्टेट टीना दत्ता की भी शालीन भनोट से बहस देखने को मिल रही हैं। जिसे दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं। तो वहीं टीना और अब्दू के क्यूट कन्वर्सेशन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं शो में आई टीना दत्ता कौन हैं और टीवी में बहु के किरदार से घर-घर में छाने वाली टीना का बिग बॉस तक सफर कैसे तय हुआ।

एक्ट्रेस की शिक्षा

टीना दत्ता भारतीय टेलीविजन का जाना माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस ने टीवी सिरियल उतरन में इच्छा का किरदार निभाकर लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई हैं। टीना दत्ता का 27 नवंबर 1986 को पश्चिम बंगाल में जन्म हुआ था। एक्ट्रेस का असली नाम तनीषा दत्त हैं। उन्होंने सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल, खिद्दरपुर (कोलकाता) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। और आगे की पढाई के लिए उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और अच्छे ग्रेड के साथ अंग्रेजी ऑनर्स में स्नातक की डिग्री पूरी की।

टीना के वर्कफ्रंट 

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो टीना कॉमेडी सर्कस में साल 2009 में दिखाई दी थी। इसके बाद साल 2013 में कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी दिखाई दी थी। इसके अलावा टीना “कॉमेडी नाइट्स बचाओ (2016)” और “झलक दिखला जा 7 (2014)” सहित विभिन्न प्रसिद्ध शो का हिस्सा रह चुकी हैं। वह 2014 और 2016 में दो सीज़न 1 और 2 में स्पोर्ट्स गेम शो बॉक्स क्रिकेट लीग में एक प्रतियोगी के रूप में भी दिखाई दी थी । वह क्रिकेट टीम “अहमदाबाद एक्सप्रेस” का हिस्सा थीं। 2016 में, एक्ट्रेस रियलिटी शो, खतरों के खिलाड़ी 7 में भी नजर आईं थी और 2017 में, उन्होंने पहली बार पौराणिक नाटक धारावाहिक कर्मफल दाता शनि कियाटीना रोमांटिक ड्रामा टीवी धारावाहिक डायन में भी मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आईं थी , जो एकता कपूर द्वारा निर्देशित किया गया था।