newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Last Message: लता मंगेशकर का आखिरी ऑडियो आया सामने, स्वर कोकिला ने क्या कहा था ये खुद सुनिए

खास बात ये है कि पिछले 2 साल से वो अपने घर से बाहर नहीं जा रही थीं। बाहर के लोगों को भी कोरोना की वजह से उनके घर आने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद कोरोना का वायरस उनतक पहुंच गया था और उन्हें निमोनिया ने जकड़ लिया था।

मुंबई। स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का कल 92 साल की उम्र में निधन हो गया था। इस उम्र में तमाम तरह की दिक्कतों से लोगों को दो-चार होना पड़ता है, लेकिन लता दीदी अपनी इस बुजुर्गियत के दौरान भी देश और यहां के लोगों के बारे में सोचती रहती थीं। खुद चलने फिरने के लिए घरवालों का सहारा लेने वाली लता मंगेशकर ने आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने वाली कमेटी का हिस्सा बनने पर खुशी जताई थी। इस कमेटी की दूसरी मीटिंग में उन्होंने जूम कॉल से हिस्सा भी लिया था। ये मीटिंग पिछले साल 22 दिसंबर को हुई थी। मीटिंग का एक ऑडियो अब सामने आया है। इसमें लता दीदी देश और देशवासियों को धन्यवाद कहती सुनाई देती हैं।

lata mangeshkar pic

लता मंगेशकर के कल निधन के बाद एक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनका ये आखिरी ऑडियो साझा किया है। अनुपम भी आजादी का अमृत महोत्सव वाली कमेटी का हिस्सा हैं। मीटिंग के दौरान ही उन्होंने लता दीदी का ऑडियो रिकॉर्ड किया था। यही ऑडियो अब लता दीदी की अंतिम आवाज बन गई है। इसके कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में दाखिल कराना पड़ा था। वहां कई बार तबीयत में सुधार के बाद उन्हें आखिरकार वेंटीलेटर पर रखा गया था। तमाम कोशिश के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके थे।

जूम मीटिंग के दौरान लता मंगेशकर को कहते सुना जा सकता है कि वो भगवद गीता के श्लोक यदा-यदा हि धर्मस्य का उद्धरण देती हैं। तमाम बातें कहती हैं और फिर अंत में वो बोलती हैं, ‘आप सबको प्रणाम करती हूं और आज्ञा लेती हूं।’ लता मंगेशकर इसके कुछ दिन बाद तक सही थीं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी थीं। खास बात ये है कि पिछले 2 साल से वो अपने घर से बाहर नहीं जा रही थीं। बाहर के लोगों को भी कोरोना की वजह से उनके घर आने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद कोरोना का वायरस उनतक पहुंच गया था और उन्हें निमोनिया ने जकड़ लिया था।