newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidharth Shukla Death: एक्टर्स की जिंदगी हो जाती है ऐसी, सिद्धार्थ की मौत के बाद फिर सवालों में बॉलीवुड

Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ बीमार थे, इसका पता तो 2019 में ही चल गया था, उस वक्त उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल भी कराना पड़ा था, लेकिन वह इतनी जल्दी चले जाएंगे इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था।

मुंबई। महज 40 साल में एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्होंने बुधवार रात सोने से पहले कुछ दवाइयां ली थीं, जिसके बाद सुबह जब वह नहीं उठे, तो कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले ही सिद्धार्थ की दिल की धड़कन थम चुकी थी। सिद्धार्थ बीमार थे, इसका पता तो 2019 में ही चल गया था, उस वक्त उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल भी कराना पड़ा था, लेकिन वह इतनी जल्दी चले जाएंगे इसका अंदाजा शायद किसी को नहीं था। सिद्धार्थ की मौत ने बॉलीवुड और एक्टर्स की जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा सवाल फिर खड़ा कर दिया है कि आखिर क्या उनके पास अपनी जिंदगी नहीं होती ? क्या पैसा और नाम कमाने की होड़ उन्हें वहां ले जाती है, जहां सिर्फ गम का अंधेरा है?

sidharth5

ये दोनों सवाल पहले भी उठ चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत के वक्त भी ये सवाल उठे थे। आखिर युवा कलाकार क्यों इस तरह जान गंवा रहे हैं ? बता दें कि बिग बॉस के 13वें सीजन में जब सिद्धार्थ शुक्ला गए थे, तो वहां भी वह बीमार पड़ गए थे। उन्हें शो से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। सिद्धार्थ से बाकायदा शो के होस्ट सलमान खान ने पूछा था कि क्या चीख-चिल्लाहट की वजह से वह बीमार हो रहे हैं ? इसी दौरान सलमान को सिद्धार्थ ने बताया था कि बीमार होने के बाद भी वह अपने परिवार से मिल नहीं पा रहे। यहां तक कि उनके पास वक्त देखने के लिए घड़ी तक नहीं है।

जरा सोचिए कि जिस शख्स को बीमारी में अपने सबसे करीबियों की मौजूदगी की उम्मीद होती है, उससे सिद्धार्थ शुक्ला दूर थे। घड़ी तक न होना बताता है कि किस तरह बॉलीवुड किसी की निजी जिंदगी को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं रखता।

इस हालात को बदलना चाहिए, लेकिन बॉलीवुड में जिस तरह की गिरोहबंदी का दौर चल रहा है और वह शेर बनकर खड़ा है, तो बिल्ली बनकर आखिर घंटा कौन बांधे ? सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये राज खुला था कि बॉलीवुड में तमाम ऐसे डायरेक्टर और कलाकार हैं, जिनकी छत्रछाया में न रहे, तो काम मिलना तक मुश्किल होता है। गुमनामी के इसी दौर से सुशांत सिंह राजपूत भी गुजर रहे थे।