newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Govinda: “मुझे कोई फंसाने की कोशिश कर रहा है…”, नूंह हिंसा पर कमेंट करने के बाद गोविंदा ने दी सफाई, पहले ट्विटर हैक होने की कही थी बात

Govinda: बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोंविदा ने कहा कि मेरे खिलाफ फैलाई जा रही फर्जी खबरें खतरनाक हैं। 18 साल पहले मैंने राजनीति को छोड़ दिया था। मैं राजनीति में वापस आने के लिए ऐसे ट्विस्ट्स का सहारा नहीं लूंगा।

नई दिल्ली। गुरुग्राम में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ती जा रही हैं। नूंह से शुरू हुई हिंसा फरीदाबाद तक पहुंच गई है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दंगाईयों के घरों पर बुलडोजर चला दिया है। अभी भी पुलिस आरोपियों की पहचान करने में लगी हैं। हालांकि इस मुद्दे पर ट्वीट कर एक्टर गोविंदा लोगों के निशाने पर आ गए हैं। जिसके बाद एक्टर को खुद सामने आकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मुद्दे को लेकर राजनीति न की जाए। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)


हैक को गया एक्टर का अकाउंट

दरअसल गोविंदा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से नूंह हिस्सा को लेकर ट्वीट किया गया। जिसमें लिखा था – ‘हम क‍िस स्‍तर तक आ गिरे हैं? जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। अमन और शांति बनाएं। हम डेमोक्रेसी हैं ऑटोक्रेसी नहीं’। इस ट्वीट पर के बाद एक्टर को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ट्रोलिंग से बचने के लिए एक्टर ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कहा कि उनका ट्विटर हैक हो गया है और हरियाणा में हुई हिंसा से संबंधी ट्वीट से उनका कोई लेना देना नहीं है। अब एक इंटरव्यू के जरिए एक्टर ने दोबारा इस मुद्दे पर बात की हैं।

govinda

गोविंदा ने दी सफाई

बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गोंविदा ने कहा कि मेरे खिलाफ फैलाई जा रही फर्जी खबरें खतरनाक हैं। 18 साल पहले मैंने राजनीति को छोड़ दिया था। मैं राजनीति में वापस आने के लिए ऐसे ट्विस्ट्स का सहारा नहीं लूंगा। मेरे खिलाफ फर्जी खबरें फैला कर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ट्वीट की वजह से लोग मेरे बारे में गलत धारणा बना रहे हैं। हो सकता है कि ये किसी का मकसद हो, जो ये चाहता हो कि मुझे हरियाणा में शो ना मिले, काम ना मिले। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे अपनी राजनीति और एजेंडे से दूर रखें। ना मैं किसी की तरह राजनीति में आया, ना मुझे किसी का समर्थन मिला।