newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman Khan: ट्रेलर रिलीज से पहले नए पचड़े में फंसी सलमान की फिल्म, एक्टर के “लुंगी” उठाने से भड़के साउथ इंडियन यूजर्स

Salman Khan: पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-यह बेहद वाहियात और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाला है। यह लुंगी नहीं है…यह धोती है।

नई दिल्ली। अभी तक बॉलीवुड फिल्मों पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगता आया है। ब्रह्मास्त्र, रामसेतु, आदिपुरुष जैसी फिल्में बॉयकॉट का शिकार हो चुकी है और अब निशाने पर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान आ गई है। फिल्म पर साउथ इंडियन कल्चर को अपमानित करने का आरोप लग रहा है। ये आरोप सलमान खान की फिल्म के गाने Yentamma  को लेकर लग रहे हैं, जिसमें सलमान खान ने लुंगी उठाकर डांस किया है, तो चलिए जानते हैं कि ये पूरा माजरा क्या है।

salman

 गाने को बताया अश्लील

किसी की भाई किसी की जान का गाना Yentamma हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसके रिलीज होते हुए ताबड़तोड़ व्यूज देखने को मिले हैं। इस गाने सलमान खान के साथ राम चरण वेंकटेश को एक साथ लुंगी उठाकर डांस करते हुए देखा गया है। साउथ की कुछ फेमस पर्सनैलिटी इस गाने को अश्लील और वाहियात बता रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-यह बेहद वाहियात और हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति का अपमान करने वाला है। यह लुंगी नहीं है…यह धोती है। एक शास्त्रीय पोशाक जिसे घृणित तरीके से दिखाया जा रहा है।

पूर्व क्रिकेटर ने की कार्रवाई की मांग

साउथ क्रिटिक प्रशांत ने भी ट्वीट कर गाने को भद्दा बताया। उन्होंने लिखा कि ये क्या मजाक है, ये धोती को लुंगी बता रहे हैं और उसने हाथ डालकर बेकार स्टेप कर रहे हैं। ये हमारे कल्चर को खराब करने की कोशिश है। धोती एक पवित्र पोशाक है जिससे गाने में गलत तरीके से दिखाया गया है। यूजर्स भी प्रशांत के ट्वीट को सपोर्ट कर रहे हैं और फिल्म पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गौरतलब है कि कल फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज होने वाला है।