newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई पुलिस को मिली सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, पैसों के लेन-देन को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आदेश दिया है कि जांच सीबीआई (CBI) ही करेगी। इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट (Forensic audit report of bank account) मिली है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने आदेश दिया है कि जांच सीबीआई (CBI) ही करेगी। एक्टर के निधन को 65 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन अभी भी सुशांत की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) और उनके परिवार पर सुसाइड के लिए उकसाने और धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। इस बीच मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सुशांत के बैंक अकाउंट की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट (Forensic audit report of bank account) मिली है।

sushant rhea
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस के हाथ लगी इस फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट में सुशांत के पिछले पांच साल के फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच की गई। रिपोर्ट में रिया और सुशांत के बैंक अकाउंट के बीच कोई बड़ा ट्रांजेक्शन देखने को नहीं मिला है। सुशांत के अकाउंट से जो भी पैसा निकाला गया है वो घरेलू खर्चों और वेकेशन ट्रिप्स पर खर्च किया गया है।

sushant rhea kk singh

बता दें कि सुशांत के परिवार ने रिया पर यह भी आरोप लगाए हैं कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रु. निकाले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय रिया और उनके परिवार से लगातार पूछताछ कर रहा है।

ईडी ने दर्ज किया सुशांत के पिता का बयान

वहीं, ईडी ने सुशांत के पिता केके सिंह का बयान दर्ज कर लिया है। उन्होंने पटना में दर्ज एफआईआर वाली बात दोहराई और कहा कि उनके बेटे के खाते से 15 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। ईडी ने उनसे इस बात के सबूत मांगे हैं। इससे पहले सुशांत की बहन मीतू का बयान दर्ज किया जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिवंगत अभिनेता के अन्य फैमिली मेंबर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि बचे हुए सभी फैमिली मेंबर्स के बयान दिल्ली में दर्ज किए जा सकते हैं।

rhea shovik reaches ed office

ईडी की पूछताछ जारी

ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी, उनकी मैनेजर श्रुति मोदी, सैमुअल मिरांडा समेत 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें सुशांत के घर पर काम करने वाले कुछ लोग भी शामिल हैं।