newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह की पहली फिल्म की फीस थी मात्र 7.50 रुपये, एक्टर ने फिल्म में किया था खास रोल

Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह को उन स्टार्स के तौर पर जाना जाता है, जो इतिहास, धर्म और राजनीति पर अपनी राय रखते हैं। ये चीजें उनकी फिल्मों में भी साफ झलकती हैं। निशांत से बतौर लीड एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी,जिसके बाद उन्होंने कभी हां कभी ना (1994), 1983 में मासूम, दो यारों जैसी सुपरहिट फिल्म की

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेबाक और विवादित बयान देने वाले एक्टर नसीरुद्दीन शाह अपने बयानों से सनसनी मचा देते हैं। हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाले नसीरुद्दीन शाह का आज जन्मदिन हैं और वो 73 साल के हो गए हैं। एक्टर ने अपने करियर में दमदार फिल्में दी और दर्शकों के दिल में जगह बनाई। उन्होंने सबसे पहले 1975 की हिंदी फिल्म निशांत से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली कमाई कितनी थी। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)

2 हफ्ते तक चली थी पहली कमाई

नसीरुद्दीन शाह को उन स्टार्स के तौर पर जाना जाता है, जो इतिहास, धर्म और राजनीति पर अपनी राय रखते हैं। ये चीजें उनकी फिल्मों में भी साफ झलकती हैं। निशांत से बतौर लीड एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी,जिसके बाद उन्होंने कभी हां कभी ना (1994), 1983 में मासूम, दो यारों जैसी सुपरहिट फिल्म की, लेकिन पहली फिल्म में एक्टर की कमाई जानकर आपका सिर घूम सकता है।

Naseeruddin Shah

अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद नसीरुद्दीन ने अपनी पहली कमाई का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पहली भूमिका 1967 में आई थी, जिसमें उन्होंने साइड रोल किया था। एक्टर बताते हैं कि उस रोल के लिए उन्हें 7.50 रुपये मिले थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Contiloe Pictures (@contiloepictures)

16 साल की उम्र में मिला था पहला काम

एक्टर ने इस बात का खुलासा किया था कि जब उन्होंने ये फिल्म की थी, तब उनकी उम्र मात्र 16 साल की थी। सीन में वो राजेंद्र कुमार को उनके अंतिम संस्कार में भीड़ में खड़े थे और वो फिल्म का आखिरी सीन था। एक्टर ने बताया कि उस वक्त 7.50 रुपये उन्होंने दो हफ्ते तक चलाए थे। काम की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह ओटीटी पर सक्रिय हैं। आखिरी बार एक्टर को द ताज रिलीज में देखा था,जिसमें उन्होंने अकबर का रोल प्ले किया था। फिल्म जी फाइव पर रिलीज हुई थी।