newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Platform: ओटीटी प्लेटफॉर्म को नीरज काबी ने बताया शानदार

अभिनेता नीरज काबी का मानना है कि ओटीटी का भविष्य बहुत उज्‍जवल है। नीरज ने आईएएनएस से कहा कि, “ओटीटी केवल बढ़ेगा और बेहतर होगा। कंटेंट बहुत शानदार है। ओटीटी पर कई नए अभिनेता और निर्देशक देखे जा रहे हैं।

नई दिल्ली। अभिनेता नीरज काबी का मानना है कि ओटीटी का भविष्य बहुत उज्‍जवल है। नीरज ने आईएएनएस से कहा कि, “ओटीटी केवल बढ़ेगा और बेहतर होगा। कंटेंट बहुत शानदार है। ओटीटी पर कई नए अभिनेता और निर्देशक देखे जा रहे हैं। यहां एक अलग तरह का फिल्म निर्माण हो रहा है।” ‘सेक्रेड गेम्स’ के अभिनेता ने 2014 में राज्यसभा टीवी पर अपनी पहली वेब श्रृंखला ‘संविधान’ में अभिनय किया, जहां उन्होंने महात्मा गांधी की भूमिका निभाई।

neeraj kabi2

अभिनेता ने वेब सीरीज में कदम रखा जब यह एक नई अवधारणा थी। उन्होंने ‘द फाइनल कॉल’, ‘ताज महल 1989’ और ‘पाताल लोक’ जैसी सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं।

उन्होंने आगे कहा कि, “वेब सीरीज की संरचना बहुत अलग है, जिसमें लेखन और पटकथा शामिल है। इतने सारे नए लेखक सामने आ रहे हैं। निर्माता अच्छी तरह से जानते हैं कि दर्शकों का ध्यान कैसे रखा जाए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neeraj Kabi (@neerajkabi)

अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘शेरनी’ और वेब सीरीज ‘अवरोध’ में देखा गया था।