newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cruise Drugs Case: ड्रग्स केस से पूरी तरह नहीं हटा है आर्यन खान का नाम, NCB के डीडीजी बोले- अभी जांच जारी

Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में NCB की मुंबई यूनिट ने आर्यन खान पर कई आरोप लगाए थे, तो इसके विपरीत SIT की रिपोर्ट में सामने आया था कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी, क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है।

नई दिल्ली। किंग खान के बेटे आर्यन खान के लिए बीता साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। आर्यन खान को पिछले दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। हालांकि, NCB की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को भी आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं। बता दें कि, आर्यन खान पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे। लगभग एक महीना जेल में बिताने के बाद आर्यन को 28 अक्टूबर को जेल से रिहाई मिली थी।

हालांकि, अभी भी आर्यन खान का नाम ड्रग मामले से पूरी तरह नहीं मिटा है। पहले खबर आई थी कि आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन अब इस पर SIT चीफ और NCB डीडीजी (ऑपरेशन) संजय सिंह के बयान ने आर्यन खान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। संजय सिंह ने कहा, “ड्रग्स केस में जांच अभी जारी है। ये कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।”


आर्यन पर नहीं साबित हुआ कोई आरोप!

क्रूज ड्रग्स मामले में NCB की मुंबई यूनिट ने आर्यन खान पर कई आरोप लगाए थे, तो इसके विपरीत SIT की रिपोर्ट में सामने आया था कि आर्यन खान का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी, क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है। वहीं, अब अलग-अलग रिपोर्ट्स के बाद SIT चीफ संजय सिंह के बयान से साफ हो गया है कि, ड्रग्स केस की जांच अभी खत्म नहीं हुई है। जांच पूरी करके रिपोर्ट फाइल करने में अभी टीम को कुछ महीने का वक्त और लग सकता है। जांच के बाद SIT टीम लीगल ओपिनियन लेगी, जिसमें देखा जाएगा कि क्या आर्यन पर ड्रग्स लिए जाने का आरोप लगाया जा सकता है, जबकि उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिली है।