newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vikram Vedha Box Office Collection: Vikram Vedha को अब फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता, रिलीज़ होने के बाद से लगातार गिर रहे बॉक्स ऑफिस आंकड़े

Vikram Vedha Box Office Collection: Vikram Vedha को अब फ्लॉप होने से कोई नहीं बचा सकता, रिलीज़ होने के बाद से लगातार गिर रहे बॉक्स ऑफिस आंकड़े फिल्म का कलेक्शन (Vikram Vedha Box Office Collection) पहले दिन ही कम रहा और उसके बाद लगातार फिल्म का कलेक्शन गिरता रही। फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है। ऐसा क्यों हैं यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। विक्रम वेधा (#VikramVedha) दक्षिण भाषा फिल्म का वो रीमेक जिसके रिलीज़ डेट की काफी ज्यादा चर्चा थी। इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood) के दो बड़े कलाकार सैफ अली खान (#Saifalikhan) और ऋतिक रोशन (#HritikRoshan) ने काम किया है। लेकिन फिर भी फिल्म अपना नाम रोशन नहीं कर पाई है। इस फिल्म को काफी सारा खर्चा करके बनाया गया था लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को नकार दिया क्योंकि शायद उन्हें इस फिल्म में कुछ ख़ास देखने को नहीं मिला। उन्हें इस फिल्म में किरदार बदले हुए तो दिखे लेकिन निर्देशन, कहानी और निर्देशक सब दोहराए हुए ही दिखे। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसे बड़े स्तर पर पर्दे पर रिलीज़ किया गया। लेकिन फिल्म बड़ा काम नहीं कर पाई। फिल्म का कलेक्शन (Vikram Vedha Box Office Collection) पहले दिन ही कम रहा और उसके बाद लगातार फिल्म का कलेक्शन गिरता रही। फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में फ्लॉप के कगार पर पहुंच गई है। ऐसा क्यों हैं यहां हम वही बताने का प्रयास करेंगे।

आपको बता दें रिलीज़ के बाद ही विक्रम वेधा फिल्म की कमाई काफी निचले दर्ज़े में दर्ज़ की गई। फिल्म ने न ही रिलीज़ के बाद बिजनेस किया और न रिलीज़ होने के बाद फिल्म वीकेंड में कुछ खास कर सकी। अब एक सप्ताह बीतने को है और फिल्म ने 60 करोड़ रूपये के कारोबार को भी पार नहीं किया है। इस फिल्म को करीब 180 करोड़ रूपये की ऊपर की लागत से बनाया गया था। लेकिन इसके पहले दिन की कमाई इतनी कम रही कि अब ऐसा लग रहा है कि यह एक सुपरफ्लॉप फिल्म साबित होने वाली है।

भारत में इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 10.58 करोड़ रूपये के आसपास, शनिवार को 12.51 करोड़ रूपये के आसपास और रविवार को 13.85 करोड़ रूपये के आसपास की कमाई की है। वहीं सोमवार से लेकर गुरुवार तक फिल्म ने मात्र 20 से 21 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया है। इसलिए अगर भारत में इस फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 58.57 करोड़ रूपये का कारोबार किया है। एक सप्ताह में मात्र 58 करोड़ रूपये का कारोबार बेहद निराशाजनक है और ऐसा माना जा रहा है कि ये एक सुपर फ्लॉप फिल्म होने वाली है। क्योंकि ये अपने लागत के हिस्से तक तो दूर, लागत के आधे हिस्से तक भी पहुंच नहीं पाई है।