newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Raksha Bandhan Movie: अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म रक्षा बंधन की अभिनेत्री के पुराने हिन्दू विरोधी ट्वीटस वायरल, सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की उठी मांग

Boycott Raksha Bandhan Movie: Kanika Dhillon के हिन्दू विरोधी ट्वीट के कारण, Akshay Kumar की फिल्म बहिष्कार पर, देखें वायरल रिएक्शन यहां हम बताएंगे, आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्म को बहिष्कार करने की बात चल रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन क्या हैं जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को रिलीज़ करने वाले हैं। जहां अब तक अक्षय कुमार की छवि एक राष्ट्रप्रेमी के तौर पर दिखती थी। उनकी फिल्में सफल कारोबार करने में कामयाब भी होती थी। वहीं अब उनके सामने भी समस्या खड़ी हो गई है और दर्शकों ने उनकी फिल्म को भी बॉयकॉट (Boycott) करने का मन बना लिया है। पहले आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और अब अक्षय की रक्षाबंधन दोनों ही दर्शकों के निशाने पर हैं। यहां हम बताएंगे, आखिर क्यों अक्षय कुमार की फिल्म को बहिष्कार करने की बात चल रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शन क्या हैं जानने का प्रयास करेंगे।

अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) पहले ही फ्लॉप (Flop) हो चुकी है। हमने देखा कुछ दिनों से अक्षय कुमार के सितारे बुलंदी पर नहीं हैं और अब उन्हें उड़ने के लिए एयरलिफ्ट की जरूरत पड़ सकती है। तो बात यूं हैं, दरअसल कुछ वर्ष पहले अक्षय कुमार ने, ओह माई गॉड फिल्म (Oh My God) में काम किया था। तब उन्होंने मीडिया में आकर खुलकर कहा था कि, आखिर हम शिव पर दूध क्यों चढ़ाते हैं, क्यों हम हनुमान जी पर तेल चढ़ाते हैं। भगवान थोड़ी न कहता है की उसे ये सब चाहिए। इससे अच्छा है हम जो भगवान को चढ़ाते हैं वो किसी जरूरतमंद को दे दें।

इसके अलावा अक्षय कुमार ने मंदिरों को लेकर भी टिप्पणी की थी और कहा था कि मंदिर तो हम सबके अंदर ही है। हमें कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। अक्षय ने ये सब बातें साल 2012 में की थीं। तब साल और परिस्ठिति दूसरी थी। वर्ष 2014 के बाद से दोनों ही बदल चुके हैं। अब इंटरनेट का संचार बढ़ गया है। हिन्दुओं के जागरण के काल का आरम्भ हुआ है। आज हिन्दू (Hindu) भी अपने ईश्वर और अपने धर्म को लेकर छोटी सी भद्दी बात बर्दाश्त नहीं करना चाहता है। वो अपनी धर्म (Religion) और संस्कृति  (Culture) को लेकर सजग है। हिन्दू चाहता है कि उसके धर्म और संस्कृति को बेहतर ढंग से दिखाया जाए न की उस पर मजाक उड़ाया जाए।

इसके आलावा लोग अक्षय कुमार पर दोहरे व्यवहार का आरोप भी लगा रहे हैं। लोगों का मानना है की खिलाड़ी कुमार के सुर समय के हिसाब से बदलते रहते हैं। जब वो ओह माई गॉड बनाते हैं, तो कहते हैं भगवान अंदर है, मंदिर मत जाओ। भगवान को कुछ चढाने की जगह, जरूरतमंद को दे दो। वहीं कभी वो देशवासिओं से अपील करते हैं की अयोध्या में बन रहे मंदिर पर सभी देशवासियों को सहयोग करना चाहिए।

इन्हीं सब कारणों से अक्षय कुमार की फिल्म को भी बहिष्कार करने की मुहीम दौड़ चुकी है। इसी बीच फिल्म लेखक कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) का ट्वीट भी खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वो लगातार हिंदुत्व (Hindutva) और मौजूदा दौर में चल रही मोदी सरकार (Modi Government) पर तीखी टिप्पणी करती नज़र आती हैं। इसके अलावा गाय माता (Mother Cow) और गौमूत्र पर किए (Cow Urine) गए उनके ट्वीट भी खूब वायरल हो रहे हैं। उनके सीएए (CAA) के सपोर्ट में किए गए ट्वीट भी लोग खूब साझा कर रहे हैं। यहां पर हम लोगों के कुछ रिएक्शन (Fans Reaction) लगा रहे हैं जो उन्होंने फिल्म रक्षाबंधन और कनिका ढिल्लों के लिए किए हैं।

आपको बता दें फिल्म रक्षाबंधन को कनिका ढिल्लों और हिमांशु शर्मा (Himanshu Sharma) ने साथ मिलकर लिखा है। रक्षाबंधन हिन्दुओं का त्यौहार है। लेकिन फिर भी कनिका ढिल्लों का हिन्दुओं और हिन्दू संस्कृति पर इस तरह के विचारों के कारण लोग फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।