newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opinion On Prabhas Career: Kalki 2898 AD बनेगी प्रभास के करियर का “कलंक”!

Opinion On Prabhas Career: वहीं एक्टर सालार जैसी फिल्म देकर एक हिट दे चुके हैं लेकिन फिल्म में प्रभास की एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी को लेकर खूब बवाल हुआ। फिल्म में लोगों को अंधेरे और प्रभास के बिना एक्सप्रेशन के चेहरे के सिवा कुछ नहीं दिखा

नई दिल्ली। साउथ के सुपर स्टार कहे जाने वाले प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्टर एक योद्धा का किरदार निभाने वाले हैं और एक्टर का टेक्नॉलजी से भरा लुक भी रिवील हो गया है। फिल्म की कहानी भले ही 6000 साल पुरानी है लेकिन फिल्म की कहानी भविष्य पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं हुआ है लेकिन लुक को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म एक्टर के करियर का “कलंक” बन सकती हैं। वो कैसे हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)


प्रभास के लुक में नयापन मिसिंग

Kalki 2898 AD से प्रभास का लुक सामने आ गया है और लोगों को लुक देखकर लगा रहा है कि ये फिल्म भी हॉलीवुड की कॉपी होने वाली है और एक बार फिर प्रभास की एक्सप्रेशन लेस फिल्म देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा एक्टर अपने किरदारों के साथ कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं। हर बार सुपरहीरो या एक्शन से भरे किरदार में दिखना फैंस को भा नहीं रहा है। प्रभास के लेटेस्ट पोस्टर में एक्टर का लुक हॉलीवुड फिल्म लौकी, Dune,मार्बल्स सीरीज और एवेंजर्स जैसे किरदार से मिलता जुलता है। एक्टर के किरदार के साथ किसी तरह का कोई नयापन नहीं किया गया है।

बीते सालों से नहीं दे पा रहे हैं हिट

वहीं एक्टर सालार जैसी फिल्म देकर एक हिट दे चुके हैं लेकिन फिल्म में प्रभास की एक्टिंग और सिनेमेटोग्राफी को लेकर खूब बवाल हुआ। फिल्म में लोगों को अंधेरे और प्रभास के बिना एक्सप्रेशन के चेहरे के सिवा कुछ नहीं दिखा, भले ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ कमाए हैं लेकिन फिल्म का बजट भी लगभग 400 करोड़ रहा है। सालार से पहले एक्टर की आदिपुरुष रिलीज हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के लिए बाकी दिन फुस्स साबित हुई। एक्टर की राधे श्याम और साहो कब आई और कब चली गई…किसी को पता भी नहीं चला..। मतलब अब एक्टर को एक हिट की जरूरत है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)


एक्सप्रेशन लेस होती है एक्टर की एक्टिंग

यूजर्स भी कल्कि को लेकर इसी तरह की बातें कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि एक्टर फिर एक मेगा फ्लॉप लेकर आ रहे हैं और ये  फिल्म एक्टर के करियर पर फुल स्टॉप लगा सकती हैं। अब एक्टर की एक्टिंग और फिल्म के स्टोरी सिलेक्शन तक पर सवाल उठने लगे हैं।