newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah Rukh Khan: पठान का दबदबा कायम, SRK की फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ ने रिलीज से पहले ही कमाए 500 करोड़!

Shah Rukh Khan: किंग खान की फ़िलहाल एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ दोनों ही आने वाली है। ऐसे में शाहरुख के फैंस को ये जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि SRK की इन दोनों फिल्मों ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ो रूपये का बिजनेस कर लिया है। जी हां, शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों ने मिलकर 500 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले ग्लोबल एक्टर शाहरुख़ खान ने लगभग चार साल बाद रुपहले पर्दे पर फिल्म पठान के साथ वापसी की और क्या वापसी की है। हर तर पठान का डंका बज गया। शाहरुख़ की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से चल रहे सूखे को भी दूर कर दिया। अब फैंस शाहरुख़ की ‘जवान’ और ‘डंकी’ का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)


किंग खान की फ़िलहाल एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जवान’ और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ दोनों ही आने वाली है। ऐसे में शाहरुख के फैंस को ये जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि SRK की इन दोनों फिल्मों ने रिलीज होने से पहले ही करोड़ो रूपये का बिजनेस कर लिया है। जी हां, शाहरुख खान की इन दोनों फिल्मों ने मिलकर 500 करोड़ रूपये का बिजनेस कर लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख की जवान और डंकी के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स बिक गए हैं। ये डील बहुत ही जबरदस्त हुई है। सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही जवान और डंकी के राइट्स एक साथ वैरिड प्लेयर (Varied Players) ने खरीद लिए हैं। ये डील लगभग 450-500 करोड़ के करीब हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

सूत्रों के अनुसार, शाहरुख खान की ‘जवान’ के सैटेलाइट्स, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स जहां 250 करोड़ में बिके तो वहीं पर डंकी के राइट्स को करीब 230 करोड़ में बेचा गया है। जवान और डंकी में थोड़ा फर्क इस कारण भी है कि जवान को तमिल और डंकी को तेलगु में डब किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इन रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की जवान के राइट्स हर भाषा में बिक चुके हैं। जबकि डंकी को फ़िलहाल सिर्फ हिंदी भाषा में बेचा गया है। दोनों फिल्मों ने रिलीज से पहले मिलकर साथ में करीब 500 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। खास बात ये है कि ये दोनों ही फिल्मे शाहरुख़ खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है।