newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Boycott_GaanaApp: गाना डॉट कॉम पर कन्हैया लाल की हत्या से जुड़ा गाना सुनकर भड़के लोग, ऐप को बैन करने की हुई मांग

#Boycott_GaanaApp: सोशल मीडिया पर लोग #Boycott_GaanaApp पर अपनी जमकर रिएक्शन दे रहे है। लोगों का कहना है कि गाना एप पर नफरत को बढ़ावा देने वाले गाने है, जो कि एप को जल्द-जल्द डिलीट कर देना चाहिए। इतना सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये गाना सिर्फ गाना एप ही नहीं और भी म्यूजिक प्लेटफार्म पर मौजूद है। यूजर्स ने सभी एप से इस विवादित गाने को तुरंत हटाने की मांग की है।

नई दिल्ली। गाना एप विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स गाना एप के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर कर कर रहे है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लोगों का इस एप के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला रहा है। ट्विटर पर  #Boycott_GaanaApp तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लेकिन अचानक सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा गाना एप क्यों फूट पड़ा है इसके पीछे का कारण है कि एप पर एक विवादित गाना है जो कि नफरत को बढ़ावा देने का काम कर है। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स गाना एप के खिलाफ बायकॉट कैंपेन चल रहे है। दरअसल, ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा’ गाना को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। हालांकि विवाद गर्माने के बाद अभी तक कंपनी की कोई प्रतिक्रिया या बयान सामने नहीं आया है।

सोशल मीडिया पर लोग #Boycott_GaanaApp पर अपनी जमकर रिएक्शन दे रहे है। लोगों का कहना है कि गाना एप पर नफरत को बढ़ावा देने वाले गाने है, जो कि एप को जल्द-जल्द डिलीट कर देना चाहिए। इतना सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये गाना सिर्फ गाना एप ही नहीं और भी म्यूजिक प्लेटफार्म पर मौजूद है। यूजर्स ने सभी एप से इस विवादित गाने को तुरंत हटाने की मांग की है। बता दें कि मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद वीडियो वायरल किया था। जिसमें आरोपी ‘गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सर तन से जुदा-तन सर से जुदा’ का नारा लगाते हुए दिखे थे।

udaipur kand

लोगों का फूटा गुस्सा-

एक यूजर ने लिखा, ”धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा सिर काटने का महिमामंडन करने वाले ‘सर तन से जुदा’ के नारे और गाने बंद करें। वे गाना जैसे कई प्लेटफार्मों में उपलब्ध हैं और गैर-मुसलमानों को छिपी धमकी जारी करने के लिए लघु वीडियो में डाउनलोड और उपयोग किए जा रहे हैं!”

ज्ञात हो कि टेलर कन्हैयालाल की हत्या दिनदहाड़े बड़ी ही निर्मतता से कर दी गई थी। आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने कैन्हयालाल की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी। क्योंकि उनके बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप में डीपी लगा दी थी।