newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: प्रभास-कृति की फिल्म आदिपुरुष को मिला सेंसर बोर्ड से यू-सर्टिफिकेट, बिना किसी के कट के पास हुई फिल्म

Adipurush: आदिपुरुष 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा शामिल है। फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जिसे देश और विदेश में बड़ी संख्या में स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को  टी-सीरीज़ के बैनर तले बनाया गया है

नई दिल्ली। प्रभास और कृति की मचऑवेटेड फिल्म आदिपुरुष के रिलीज में बहुत कम ही समय बचा है और रिलीज डेट के करीब आने के साथ-साथ फैंस का एक्साइडेड लेवल भी बढ़ता जा रहा है। फिल्म में प्रभास को राम और कृति को मां सीता के रूप में देखकर काफी खुश हैं। फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया है और फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है।अब सेंसर बोर्ड से यू-सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसे हर उम्र के लोग देख सकते हैं।

adipursh

फिल्म को मिला यू-सर्टिफिकेट

फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू-सर्टिफिकेट दिया है। यू-सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म को हर उम्र के लोग देख  सकते हैं। ये मेकर्स और हर भारतीय के लिए खुशी की बात है। फिल्म में रामायण को आधुनिकता के साथ दिखाया गया है, जिसमें युवा पीढ़ी को भारतीय पौराणिक कथाओं  से अवगत कराने का बीढ़ा उठाया है। फिल्म में मनमोहक दृश्यों के साथ-साथ भगवान राम का रौद्र रूप भी दिखाया गया है। फिल्म के गानों ने सबसे ज्यादा लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म का गाना ” राम सिया राम” यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना रहा है। इसकी धुन भी आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।

Adipurush

5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

आदिपुरुष 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा शामिल है। फिल्म पैन इंडिया फिल्म है जिसे देश और विदेश में बड़ी संख्या में स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को  टी-सीरीज़ के बैनर तले बनाया गया है और उसके निर्माता  प्रसाद सुतार,भूषण कुमार,राजेश नायर और प्रमोद  हैं। फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें, इसके लिए द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स ने फिल्म का सपोर्ट किया है और रिलीज के दिन 10 हजार टिकट फ्री में देने का ऐलान भी किया है। गौरतलब है कि पहले फिल्म ट्रेलर के साथ ही विवादों से घिर गई थी और फिल्म के कई किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल भी हुआ था। हालांकि अब फिल्म में कई बदलाव कर दिए गए हैं।