newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना से जुड़े ड्रग एंगल की भी जांच हो : महाराष्ट्र कांग्रेस

बॉलीवुड (Bollywood) और नारकोटिक्स के सम्बंधों का खुलासा करने के लिए जारी जांच में सोमवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) और नारकोटिक्स के सम्बंधों का खुलासा करने के लिए जारी जांच में सोमवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से भी जुड़े ड्रग लिंक्स की जांच कराने की मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से कहा है कि वह रिया से जुड़े ड्रग एंगल के साथ-साथ कंगना से जुड़े एंगल की भी जांच करे।

kangana ranaut

राज्य कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें कंगना ने स्वीकार किया है कि वह ड्रग लेती हैं। अगर ऐसा है तो फिर उन्हें कौन ड्रग सप्लाई कर रहा था। एनसीबी इस मामले की जांच कर रहा है और उसे कंगना से जुड़े मामले की भी जांच करनी चाहिए।

सावंत ने कहा कि कंगना के पूर्व सहयोगियों ने खुलासा किया है कि वह कोकीन इत्यादि का सेवन किया करती थीं और अगर ऐसा है तो फिर इनसीबी को इस मामले का संज्ञान लेते हुए कंगना से पूछताछ करनी चाहिए। कंगना को गृह मंत्रालय द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने को लेकर सावंत ने कहा कि बीजेपी अच्छी तरह जानती है कि जो लोग विपक्षी पार्टियों की सरकारों को परेशान करने के उसके एजेंडा को आगे ले जाते हैं, उनकी रक्षा कैसी करनी है।

Congress Leader Parmod Sawant

उल्लेखनीय है बॉलीवुड (Bollywood) की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shiv Sena) में चल रही तनातनी के बीच सोमवार को गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा अभिनेत्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है। वाई कैटेगरी की सुरक्षा में कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 11 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कंगना को सुरक्षा दिए जाने पर अभिनेत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को शुक्रिया कहा है।

kangana ranaut

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते, मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’