newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Charan: शूटिंग से ब्रेक लेकर मां चामुंडेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे राम चरण, फैंस की भीड़ ने मंदिर के बाहर घेरा, देखें वीडियो

Ram Charan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राम चरण को श्री चामुंडेश्वरी मंदिर कर्नाटक, मैसूर के मंदिर में देखा गया। ये मंदिर मैसूर से 13 किलोमीटर दूर है और पहाड़ों पर स्थित है।

नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार राम चरण फैंस को इंप्रेस करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं। कभी वो अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए फास्ट रखते हैं, तो कभी नंगे पांव एयरपोर्ट पर दिखते हैं। राम चरण की इसी सादगी पर फैंस फिदा रहते हैं। अब एक्टर को मैसूर के एक मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया, जहां एक्टर को देखकर उनके फैंस बेकाबू हो गए और एक्टर को घेर लिया, बामुश्किल ही एक्टर फैंस की भीड़ से बचकर दर्शन करने के लिए जा पाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

फैंस की भीड़ में फंसे रामचरण

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राम चरण को श्री चामुंडेश्वरी मंदिर कर्नाटक, मैसूर के मंदिर में देखा गया। ये मंदिर मैसूर से 13 किलोमीटर दूर है और पहाड़ों पर स्थित है। ये मंदिर काफी यूनिक है, जिसकी वजह से लोग यहां दर्शन करने के साथ-साथ प्रकृति का भी मजा लेने के लिए आते हैं। इसी मंदिर के दर्शन करने के लिए रामचरण को रविवार की सुबह देखा गया। जहां पहुंचते ही एक्टर को फैंस की भीड़ ने घेर लिया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मां चामुंडेश्वरी के दर्शन करने पहुंचे राम चरण

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे फैंस एक्टर की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं और मंदिर के बाहर भीड़ लगाकर उनका इंतजार कर रही हैं।  फैंस की भीड़ ने एक्टर को घेर लिया है लेकिन एक्टर फैंस से मिलने के बाद हाथ जोड़ कर निकल गए। बता दें कि एक्टर मैसूर अपनी अगली फिल्म की गेम चेंजर की शूटिंग के लिए वहां पहुंचे थे।

इस फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं। राम चरण के अलावा फिल्म में कियारा आडणवाणी, एसजे सूर्या, जयराम, अंजलि, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी, नासर, नवीन चंद्र, राजीव कनकला और सुभलेखा सुधाकर शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है,जल्द ही फिल्म अगले साल फ्लोर पर आने के लिए तैयार है।