newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद कंगना रनौत सहित सेलेब्स के आए ये रिएक्शन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput ) की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने हाल ही में एक निजी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। जिसके बाद फिल्‍मी दुनिया के अलावा अन्‍य हस्तियों समेत यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन (Reaction on Social Media) दिए हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) भी मामले की जांच में जुटी है। ऐसे में इस केस की सबसे बड़ी और अहम कड़ी सुशांत की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने हाल ही में एक निजी चैनल को अपना इंटरव्यू दिया। जिसके बाद फिल्‍मी दुनिया के अलावा अन्‍य हस्तियों समेत यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन दिए हैं।

rhea chakravarty

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिया के इंटरव्यू पर ट्वीट करके उनकी एक बात से सहमति जताई कि बॉलीवुड माफिया ने सुशांत को मानसिक रूप से तोड़ने की पूरी कोशिश की थी। ट्विटर पर कंगना ने लिखा, ”रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू से सिर्फ दो बातें निकलीं, पहली उसने कहा कि मूवी माफिया ने सुशात को मानसिक रूप से तोड़ने के लिए उन्हें परेशान किया और सुनियोजित ढंग से उनके ख़िलाफ़ कैंपेन चलाये। दूसरी, उसने यह नहीं कहा कि उसके और महेश भट्ट जैसों ने सुशांत को दोबारा मारा।”

वहीं, राइटर शोभा डे ने लिखा, ”रिया चक्रवर्ती ने कुछ क्‍लू नहीं दिया। कोई खुलासा नहीं किया। स्मार्ट और सधी हुई परफॉर्मेंस।”

एक्टर रणवीर शौरी ने मीडिया में चल रहे समानांतर इनवेस्टिगेशन पर रोक लगाने की जरूरत जाहिर की। रणवीर ने लिखा, ”सुप्रीम कोर्ट के सीबीआई जांच के आदेश के साथ अगर न्यूज चैनलों के समानांतर इनवेस्टिगेशन पर रोक लग जाती तो वाकई मददगार होता। न्यूज डिबेट्स अदालत बन गये हैं। सोशल मीडिया साइट्स उन्मादी भीड़ में तब्दील हो गयी हैं।”

rhea chakraborty

फिल्‍ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा कि उसके 15 करोड़ वाले प्वाइंट को अथॉरिटीज साफ कर सकती हैं कि रुपया कहां से आया, कहां गया। रिया की याचिका को नजरअंदाज करना हर नागरिक के लिए खतरनाक है।

दूसरे ट्वीट में रामू ने लिखा कि अगर कोई रिया के इस इंटरव्यू को नहीं समझ रहा तो फिर वो इंसान नहीं है, क्योंकि दूसरों को इंसानों की तरह देखना ही इंसानियत है।