newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अरबाज ने बताया ‘Dabangg: The Animated Series’ में सलमान खान की आवाज का इस्तेमाल क्यों नहीं हुआ

Dabangg: The Animated Series: उन्होंने शो के बारे में बताया, ‘‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’’ दबंग का एक रूपांतरण और पुनर्कल्पना है। एक्शन कॉमेडी सीरीज पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे के दिन प्रतिदिन के जीवन का वर्णन करती है, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करता है। इसमें उसका छोटा भाई मक्खी भी शामिल है। शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित होगा।

मुंबई। सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे का कैरेक्टर ‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’ में एनिमेटेड अवतार में नजर आने वाला है। लेकिन सुपरस्टार शो में अपने लोकप्रिय किरदार को आवाज नहीं देंगे। अरबाज कहते हैं, “चुलबुल पांडे को बनाने के पीछे का विचार चुलबुल का हर घर में फेमस होना है। साथ ही इस किरदार को बच्चों से जो बड़ी और सबसे विनम्र प्रशंसा मिलती है, इसने ही हमें दबंग पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज बनाने के लिए प्रेरित किया।

dabangg animated

उन्होंने शो के बारे में बताया, ‘‘दबंग द एनिमेटेड सीरीज’’ दबंग का एक रूपांतरण और पुनर्कल्पना है। एक्शन कॉमेडी सीरीज पुलिस अधिकारी चुलबुल पांडे के दिन प्रतिदिन के जीवन का वर्णन करती है, जो शहर को सुरक्षित रखने के लिए बुराई का सामना करता है। इसमें उसका छोटा भाई मक्खी भी शामिल है। शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर प्रसारित होगा।

arbaaz khan

एक अभिनेता के रूप में अपनी आगामी परियोजनाओं के बारे में, अरबाज ने कहा, ‘‘मेरे पास अभी कुछ दिलचस्प परियोजनाएं हैं। जिसमें अप्लॉज एंटरटेनमेंट साथ एक अनटाइटल्ड सीरीज और दो फीचर फिल्म परियोजना ‘रोजी’, सुपरनेचुरल थ्रिलर और ‘चकरी‘ जो एक दिलचस्प नाटक है, शामिल है।’’