newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: आर्यन खान केस की जांच कर रहे Sameer Wankhede ने लगाया जासूसी का आरोप, DGP से की मुलाकात

Mumbai: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तेज-तर्रार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों हाई प्रोफाइल क्रूज जहाज ड्र्ग्स केस की जांच को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने जासूसी का आरोप लगाया है।

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तेज-तर्रार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इन दिनों हाई प्रोफाइल क्रूज जहाज ड्र्ग्स केस की जांच को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच उन्होंने जासूसी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोई उनकी जासूसी कर रहा है। इस मामले को लेकर वो महाराष्ट्र डीजीपी से मिले और इस मामले को लेकर बात की। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2 पुलिसकर्मी उनका पीछा करते हैं।

sameer wankhede

2 पुलिसकर्मी पर जासूसी का आरोप

समीर वानखेड़े ने इस बात की शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी से की है। हालांकि इस मामले पर उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की। बता दे कि समीर वानखेड़े आर्यन खान के ड्रग्स केस की जांच कर रहे हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस सक्रिय हो गई है।

ओशिवारा पुलिस ने श्मशान घाट जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक की

मिली जानकारी के मुताबिक, ओशिवारा पुलिस ने श्मशान घाट जाकर समीर वानखेड़े की सीसीटीवी फुटेज चेक की। बता दें कि समीर वानखेड़े की मां का देहांत 2015 में हो गया था, जिसके बाद से वो हर रोज सेमेट्री पर जाते हैं।

वानखेड़े का एक्सटेंशन 6 महीने और बढ़ा

बता दें कि इन दिनों समीर वानखेड़े और उनकी टीम हाई प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले की जांच कर रहे हैं। जिसमें आर्यन खान बड़ा नाम है। चार्जशीट फाइल करने के लिए उनके पास 6 महीने का टाइम है। इस बीच उनका एक्सटेंशन 6 महीने और बढ़ा दिया गया। खास बात ये है कि उन्हें दूसरी बार एक्सटेंशन मिला है।

समीर वानखेड़े हैं 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी

समीर वानखेड़े साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी है। वो महाराष्ट्र के रहने वाले है। उन्हें महाराष्ट्र के तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है। उनसे ड्रग्स जगत के लोग काफी ड़रते हैं। भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई एयरपोर्ट पर हुई थी। वानखेड़े की पहली पोस्टिंग छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी। वानखाड़े की काबलियत के कारण ही उन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया था।