newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

shatrughan sinha: ड्रग्स केस से शाहरुख के लाडले आर्यन को मिली क्लीनचिट तो TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बोले, ‘बड़ी कीमत चुकानी पड़ी’…

Shatrughan Sinha: मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरा कहा काफी हद तक सही निकला। मैंने शाहरुख का हमेशा खुलकर सपोर्ट किया है हालांकि मैंने आर्यन को कभी सही नहीं बताया

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिल गई है। एनसीबी का कहना है कि सबूतों के अभाव में आर्यन खान का नाम चार्जशीट से बाहर रखा है। गिरफ्तारी के समय भी आर्यन के पास से कोई ड्रग बरामद नहीं हुई थी। हालांकि गिरफ्तारी के समय खान परिवार की बहुत किरकिरी हुई थी लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ने शाहरुख का खुलकर समर्थन किया था। उन्हीं में से एक थे 70-80 के दशक के एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा। शत्रुघ्न सिन्हा ने उस वक्त भी खान परिवार का खुलकर सपोर्ट किया था और आज भी कर रहे है। अब एक्ट्रेस ने आर्यन खान को लेकर बड़ी बात कही है।

शाहरुख को शाहरुख खान होने की कीमत चुकानी पड़ी

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मेरा कहा काफी हद तक सही निकला। मैंने शाहरुख का हमेशा खुलकर सपोर्ट किया है हालांकि मैंने आर्यन को कभी सही नहीं बताया। दरअसल एक्टर शाहरुख खान होने की कीमत चुका रहे हैं। कार्रवाई के बाद फैसला सही आया लेकिन मैं एक बात कहना चाहूंगा कि फैसले में काफी देर हो गई। एक निर्दोष लड़के को फंसाने की कोशिश की गई। बिना किसी कारण के लड़के को सलाखों के पीछे भेजने की कोशिश की। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे वो भविष्य में ऐसा किसी के साथ भी करने के बारे में नहीं सोचे।

 

एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई

एक्टर ने अपने इंटरव्यू में कहा कि कुछ अधिकारियों ने एनसीबी का नाम खराब करने की कोशिश की है। आर्यन केस की जांच कर रही टीम ने पूरी एजेंसी को खराब करने की कोशिश की है। आर्यन को इस इसलिए प्रताड़ित किया गया क्योंकि वो शाहरुख खान के बेटे हैं। मामला राजनीतिक हो गया। इन सब में शाहरुख के परिवार को किसी पीड़ा और दर्द से गुजरना पड़ा…ये मैं समझ सकता हूं। एक्टर के लिए वो दिन बहुत भारी थे। बता दें कि आर्यन खान को क्रूज पार्टी से 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें 28 दिन तक जेल में भी रखा गया था।