newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sean Connery: 90 साल की उम्र में शॉन कॉनरी का हुआ निधन, निभा चुके हैं जेम्स बॉन्ड का किरदार

Sean Connery: स्कॉटिश एक्टर (Sean Connery) को जेम्स बॉन्ड (James Bond) का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था। वे जेम्स बॉन्ड के कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने वाले पहले एक्टर थे। वे जासूसी थ्रिलर सीरीज 007 के सात में से पहले एक्टर थे, जिन्होंने यह किरदार निभाया था।

नई दिल्ली। ब्रिटिश एम्पायर द्वारा सर की उपाधि से नवाजे जा चुके शॉन कोनेरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह लोगों के जेहन में अपने जेम्स बॉन्ड के किरदार की वजह से जिंदा रहेंगे। हॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक शॉन कॉनरी ने शनिवार को अंतिम सांस ली।

Sean Connery

स्कॉटिश एक्टर शॉन कोनेरी (Sean Connery) को जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता था। वे जेम्स बॉन्ड के कैरेक्टर को बड़े पर्दे पर लाने वाले पहले एक्टर थे। वे जासूसी थ्रिलर सीरीज 007 के सात में से पहले एक्टर थे, जिन्होंने यह किरदार निभाया था।

Sean Connery

शॉन कॉनरी की मौत रात के समय नींद में भी हो गई हैा वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। आपको बता दें कि अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। शॉन कॉनरी ने अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में राज किया। उन्होंने कई पुरस्कार जीता जिसमें ऑस्कर, दो बाफ्टा पुरस्कार और तीन गोल्डन ग्लोब शामिल थे। कॉनेरी सात बॉन्ड फिल्मों में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले पहले अभिनेता थे। उन्होंने 1962 और 1983 के बीच 007 सीरिज की 7 फिल्में की थी।

Sean Connery

साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म ‘डॉक्टर नो’ के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद ‘फ्रॉम रशिया विद लव’ (1963), ‘गोल्डफिंगर (1964)’, ‘थंडरबॉल’ (1965), ‘यू ओनली लिव ट्वाइस’ (1967), ‘डायमंड्स आर फॉरेवर’ (1971) और ‘नेवर से नेवर अगेन’ (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा।

Sean Connery

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट ने सिनेमा के इतिहास में कॉनरी द्वारा निभाए गए जेम्स बॉन्ड को तीसरे सबसे महान हीरो के तौर पर चुना था। साल 1988 में द अनटचेबल्स में अपने किरदार के लिए कॉनेरी ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अकादमी पुरस्कार जीता। उनकी फिल्मों में मर्नी (1964), मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस (1974), द मैन हू बी किंग (1975), द नेम ऑफ द रोज (1986), हाईलैंडर (1986), इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड (1989), द हंट फॉर रेड अक्टूबर (1990), ड्रैगनहार्ट (1996), द रॉक (1996), और फाइंडिंग फॉरेस्टर (2000) आदि शामिल है।

Sean Connery

ब्रायन डी पाल्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द अनटचेबल्स’ में कॉनरी द्वारा निभाए गए जिम मालोन के किरदार के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार का ऑस्कर भी मिल चुका है। साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई है।