newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Sood: ‘सोनू सूद आप धन्य हैं’…राजू अली को नहीं थे दोनों हाथ, फिर एक्टर ने ऐसा करके दी नई जिंदगी, जीत लिया सबका दिल

Sonu Sood: अपने निजी पैसों से उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाया था। बता दें कि कोरोना काल में पैसों की तंगी की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग महानगर से पैदल अपने-अपने गांव रवाना होने पर मजबूर थे। इस दौरान कईओं ने तो राह में ही दम तोड़ दिए थे, लेकिन उन दिनों सोनू सूद प्रवासी मजूदरों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को फिल्मों मे वैसे तो निर्देशक हीरों का रोल देने से गुरेज ही करते हैं। अधिकांश फिल्मों में उन्हें विलेन के रूप में ही देखा गया है, लेकिन रियल लाइफ में एक्टर एक ऐसे हीरो के रूप में उभरकर सामने आए हैं, जो लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। आखिर उन दिनों को कैसे भुलाया जा सकता है कि जब कोरोना काल में दिल्ली, मुंबई सरीखे महानगरों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके गांव पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने जीजान लगा दिया था। उन्होंने गरीब मजदूरों की मदद के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था। उन्होंने दिन को दिन नहीं और रात को रात नहीं समझा था।

Sonu Sood Talks About Corona Virus Fear While Helping Stranded Migrants In Lockdown - 'लोगों की मदद करते हुए कोरोना का डर नहीं लगा?', सोनू सूद बोले- 'रिस्क जरूर था लेकिन..' -

अपने निजी पैसों से उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव पहुंचाया था। बता दें कि कोरोना काल में पैसों की तंगी की वजह से बड़ी संख्या में मजदूर वर्ग महानगर से पैदल अपने-अपने गांव रवाना होने पर मजबूर थे। इस दौरान कई लोगों ने तो राह में ही दम तोड़ दिए थे, लेकिन उन दिनों सोनू सूद प्रवासी मजूदरों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर सभी का दिल जीत लिया था। इसी बीच एक बार फिर से सोनू सूद ने कुछ ऐसा ही कमाल किया है कि सभी उनके मुरीद हो गए हैं। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि राजू अली नाम एक शख्स को दोनों हाथ नहीं थे। जिससे उन्हें अपनी दैनिक कार्यों को करने में बहुत परेशानी होती थी। इस बीच किसी शख्स ने सोनू सूद से राजू अली की मदद करने की गुजारिश की। विनय सक्सेना नामक एक शख्स ने ट्विटर पर राजू अली की बिना हाथों वाली तस्वीरों के साथ सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘राजू अली के दोनों हाथ नहीं हैं। केवल आप ही उनकी मदद कर सकते हैं’। आगे उन्होंने कहा कि, ‘भारत की आखिरी उम्मीद आप ही हैं सोनू सूद’।


विनय सक्सेना का ट्वीट सोनू सूद के पास पहुंचा तो फौरन उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और राजू अली को नकली हाथ लगवाए, ताकि वो अपनी दैनिक गतिविधियों को कर सकें। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया जिमसें उन्होंने लिखा कि, ‘कौन कहता है कि अली को हाथ नहीं हैं’। बता दें कि उनका यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताते हैं। वहीं, बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम