newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल’ का जादू बरकरार, कर्नाटक समेत इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

The Kashmir Files: 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का जादू अब भी बरकरार है। करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को जहां एक और दर्शकों का प्यार मिल रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर मुद्दे पर फिल्म बनाई जाती रही है। बात अगर कश्मीर की करें तो कश्मीर को लेकर भी हमें कई कहानियां देखने को मिल चुकी है। लेकिन ये पहली बार है जब किसी फिल्म निर्देशक ने कश्मीर में हुए पलायन और नरसंहार का मुद्दा उठाया है जो की सबसे संवेदशील माना जाता है। फिल्म में बरसों से कश्मीरी पंडितों के सीने में छुपे दर्द को दर्शाया गया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्मों और उनके बेघर होने की कहानी को दर्शाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है। फिल्म में दिखाया गया है कैसे आतंकवादियों ने कश्मीरी पंडितों को अपने ही घरों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर किया था।


रिलीज से पहले ही फिल्म काफी चर्चा में थी। वहीं, जैसे ही 11 मार्च को फिल्म दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में उतरी तो लोग भारी संख्या में इसे देखने के लिए पहुंच रहे हैं। फिल्म के कंटेंट और लोकप्रियता को देखते हुए अब कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तो डीजीपी को निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मियों को ‘द कश्मीर फाइल’ फिल्म देखने के लिए अवकाश दिया जाए। यहां बता दें कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मूल रूप से मध्य प्रदेश के ही रहने वाले हैं।


इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म

कर्नाटक- कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया, ‘विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म में बहुत ही भयावह और मार्मिक दृश्यों को दिखाया है, इसलिए वह तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने आगे कहा जिस दौरान कश्मीरी पंडितों को उन्हीं के घर से निकाल दिया गया था। 90 के दशक से इसकी शुरुआत हुई थी। उन्होंने कहा हम इस फिल्म को पूरा सपोर्ट देंगे ताकि लोग इसे देखने के लिए आगे आएं, इसलिए इस फिल्म को हम कर्नाटक में टैक्स फ्री कर रहे हैं।’

गुजरात- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ये जानकारी सामने आई है।

हरियाणा- हरियाणा सरकार की ओर से भी विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को छह माह तक के लिए टैक्स फ्री किया जा चुका है।

मध्य प्रदेश- हरियाणा और गुजरात के साथ ही अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये जानकारी खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है।

kashmir files

कैसा रहा फिल्म का कलेक्शन

11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का जादू अब भी बरकरार है। करीब 700 स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म को जहां एक और दर्शकों का प्यार मिल रहा है तो वहीं दूसरी और देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फिल्म की तारीफ की। बात फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ की कमाई कर डाली। दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 8.50 करोड़ की कमाई रहा वहीं एक दिन पहले यानी वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ के आसपास कमाई की है।