newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Breathe Into The Shadows 2: ब्रीद: इन टू द शैडो के नये ट्रेलर में अभिषेक बच्चन लगे और भी डरावने, जे बनकर फिर से लेंगे बदला

Breathe Into The Shadows 2: ब्रीद: इन टू द शैडो के नये ट्रेलर में अभिषेक बच्चन लगे और भी डरावने, जे बनकर फिर से लेंगे बदला अब इस शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ कर दिया गया है। ब्रीद: इन टू द शैडो 2 को 9 नवम्बर को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

नई दिल्ली। आजकल ओटीटी (OTT) की चर्चा है। ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म (Movie On OTT) और वेब सीरीज (Web Series On OTT) लोगों को खूब पसंद आती है। ऐसे में जब कोई फिल्म या वेब सीरीज अच्छी होती है तो उसके अन्य भाग भी बनने लगते हैं। ऐसे करते करते न जाने कितनी वेब सीरीज हैं जिसके दो या तीन भाग आ चुके हैं। ऐसे में अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर ब्रीद: इन टू द शैडो 2 (Breathe Into The shadows 2) नाम की सीरीज भी है। जो एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ उतरी है। जूनियर बच्चन यानि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और अमित साध (Amit Sadh) की जोड़ी इस बार भी इस सीरीज में दिखने वाली है। इस शो के सीजन 1 को भी बहुत से दर्शकों ने पसंद किया था और अब इस शो के दूसरे सीजन का ट्रेलर अमेज़ॉन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज़ कर दिया गया है। ब्रीद: इन टू द शैडो 2 को 9 नवम्बर को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

क्या है कहानी

ब्रीद: इन टू द शैडो 2 को वहीं से शुरू किया गया है। जहां से पहले सीजन को शुरू किया गया था। एक बार फिर से अभिषेक बच्चन को नेगटिव रोल में दिखाया गया है। अभिषेक बच्चन ने अपने इस रोल में जिस तरह से पहले सबका दिल जीत लिया था एक बार फिर वो सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस बार जे फिर से 6 लोगों को पकड़ने के मिशन पर है। अमित साध जिन्होंने इस फिल्म में कबीर सावंत की भूमिका निभाई है एक बार फिर वो पुलिस अफसर के किरदार में दिख रहे हैं। अमित साध का दमदार एक्शन भी देखने को मिल रहा है। इस बार फिर से जे और अविनाश के बीच लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

कैसा है ट्रेलर

अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर कुछ ज्यादा ही डार्क दिख रहा है। लेकिन क्राइम थ्रिलर के नाम पर ट्रेलर ठीक है। ये एक ऐसा ट्रेलर है जो इस शैली के पसंदीदा लोगों के लिए वेब सीरीज के प्रति उत्साह और बढ़ा देगा। ट्रेलर को देखकर लग रहा है की जो भी इस सीरीज को देखने की शुरुआत करेगा वो पूरी सीरीज देखे बिना रह नहीं पाएगा। अभिषेक बच्चन की एक्टिंग हो या फिर अमित साध की दोनों ही कमाल की हैं। अभिषेक बच्चन ट्रेलर में डरावने लग रहे हैं। ट्रेलर से ऐसा लग रहा है की सीरीज में किरदारों का चित्रण भी उचित ढंग से किया है। आपत्ति सिर्फ एक है की ट्रेलर बहुत ज़्यादा डार्क है जिसके कारण ट्रेलर हर किसी की पसंद नहीं बन पाता है। लेकिन उम्मीद है पूरी फिल्म में ऐसा नहीं होगा।