newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Welcome 3: वेलकम-3 में नहीं दिखेगी उदय और मजनू भाई की जोड़ी, मुन्ना और सर्किट ने किया दोनों को रिप्लेस, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

Welcome 3: अब पर्दे पर फिल्म की तीसरी  फ्रेंचाइजी दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले अरशद वारसी ने हिंट दिया था कि फिल्म पर काम चल रहा है लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म ने जुड़ी जानकारी शेयर की है और बताया कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अनिल कपूर स्टारर फिल्म वेलकम तो आपको याद ही होगी, जिसमें उदय और मजनू की जोड़ी ने सबको हंसने पर मजबूर कर दिया था। वेलकम की दूसरी फ्रेंचाइजी वेलकम बैक भी रिलीज हो चुकी है, जिसमें जॉन इब्राहिम और श्रुति हासन की जोड़ी को देखा गया था, हालांकि अब पर्दे पर फिल्म की तीसरी  फ्रेंचाइजी दस्तक देने के लिए तैयार है। इससे पहले अरशद वारसी ने हिंट दिया था कि फिल्म पर काम चल रहा है लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म ने जुड़ी जानकारी शेयर की है और बताया कि फिल्म कब रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

नहीं दिखाई देगी उदय-मजनू की जोड़ी

फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला ने  वेलकम 3 से जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि फिल्म अगले साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म का नाम ‘वेलकम टू द जंगल’ होगा। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी इस जानकारी को शेयर किया है। उन्होंने लिखा है- फ़िरोज़ ए नाडियाडवाला ने ‘वेलकम 3’ के लिए क्रिसमस 2024 को लॉक कर दिया है…निर्माता #फ़िरोज़ए नाडियाडवाला ने #क्रिसमस2024 में पारिवारिक मनोरंजन लाने का फैसला किया है। हालांकि फिल्म की कास्ट क्या होने वाली है, इसपर कुछ साफ नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि तीसरी फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और संजय दत्त हो सकते हैं।

मुन्ना और सर्किट की जोड़ी मचाएगी धमाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदय भाई और मजनू भाई की जोड़ी तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों की जगह अरशद वारसी और संजय दत्त दिख सकते हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है। मेकर्स ने फिल्म में ज्यादा कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए संजय दत्त और अरशद वापसी को फिल्म का हिस्सा बनाने का सोचा है। पहले इस जोड़ी को मुन्ना और सर्किट के तौर पर दर्शकों ने देखा था, लेकिन अब गैंगस्टर के तौर पर देखने वाले हैं। गौरतलब है कि पहली वेलकम फिल्म भी 2007 में क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज़ हुई थी जबकि इसका सीक्वल 2015 में सिनेमाघरों में आया था।