newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ott Web Series: रहस्य-रोमांच का फुल डोज है नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये पांच वेबसीरीज, रवीना टंडन की अरण्यक’ भी है शामिल

Ott Web Series: कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं, जो लाइफ लैसन भी देती हैं, भले उन्हें बहुत अधिक शोहरत अगर आप भी अच्छे कंटेट की तलाश में रहते हैं और इस वीकेंड कुछ अच्छा देखने का मन बना रहे हैं तो यहां दी गई फिल्मों और वेबसीरीज की ये लिस्ट आपके काफी काम आने वाली है।

नई दिल्ली। कोरोना काल में सिनेमा हॉल की कमी को पूरा करने के लिए ओटीटी दर्शकों के बीच आया और उसने लोगों का दिल जीत लिया। शायद ही कोई जॉनर बाकी रहा हो, जिस पर ओटीटी पर फिल्में मौजूद नहीं है। ओटीटी का फायदा एक ये भी है, कि आप कोई भी फिल्म कभी भी कहीं भी जाकर देख सकते हैं। उम्मीद है आपने भी ओटीटी पर उपलब्ध लगभग सारी अच्छी फिल्में और वेब सीरीज देख ली होगी और उसमें से आपको कुछ बहुत पसंद आई होंगी कुछ कम, कुछ बिल्कुल भी नहीं पसंद आई होंगी, लेकिन कुछ ऐसी वेब सीरीज भी हैं, जो लाइफ लैसन भी देती हैं, भले उन्हें बहुत अधिक शोहरत न मिली हो, लेकिन उनका कंटेट काफी अच्छा और देखने लायक होता है। तो अगर आप भी अच्छे कंटेट की तलाश में रहते हैं और इस वीकेंड कुछ अच्छा देखने का मन बना रहे हैं तो यहां दी गई फिल्मों और वेबसीरीज की ये लिस्ट आपके काफी काम आने वाली है।

netflix

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री भारत में 21 वीं सदी का पहला ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो है। इसकी कहानी राजस्थान के कोटा शहर पर आधारित है, जो अपने कोचिंग सेंटर्स के लिए प्रसिद्ध है। ये आज के दौर में आईआईटी-जेईई उम्मीदवारों की रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं को दिखाता है।

स्टोरीज ऑफ रवींद्रनाथ टैगोर

1920 के दशक के सेट पर बनाया गया ये एक बंगाली शो है, जिसमें बंगाली लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की क्लासिक लघु कहानियों को चित्रित किया गया है। इसमें व्यक्तियों के असंभावित जोड़े के बीच प्रेम संबंधों को दिखाया गया है।

घोल

‘घोल’ की कहानी एक मिलिट्री इंटेरोगेशन सेंटर पर आधारित है, जहां कुछ खूंखार आतंकवादियों को बंदी बनाकर रखा जाता है। इसमें निदा रहीम (राधिका आप्टे) एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं, जो अपने अब्बू को पकड़वाने में पुलिस की हेल्प करती हैं। इसमें राधिका आप्टे, मानव कौल और महेश बलराज मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अरण्यक

वेब सीरीज ‘अरण्यक’ के साथ रवीना टंडन ने एक्टिंग में जबरदस्त वापसी की है। नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज में परमब्रत चट्टोपाध्याय और आशुतोष राणा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। रवीना टंडन इस वेब सीरीज में  एक पुलिस अधिकारी, कस्तूरी डोगरा की भूमिका निभा रही हैं, जो एक किशोर लड़की की हत्या के मामले को सुलझाने की कोशिश करती नजर आती हैं।

बॉम्बे बेगम्स

बॉम्बे बेगम्स हाई प्रोफाइल लेडीज पर बेस्ड एक इंडियन ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जो अपने आप में मजबूत और स्वतंत्र हैं। इस सीरीज की कहानी मुंबई में रहने वाली चारों महिलाओं के सपनों, इच्छाओं और निराशाओं के ईद-गिर्द घूमती नजर आती है।