newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix Web Series: बोल्ड सीन्स से भरी हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये विवादित 6 वेबसीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट

Netflix Web Series: आज हम आपको कुछ ऐसी वेब सीरीज की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका कंटेंट इरॉटिक और जिन्हें आप अपने बच्चों के सामने नहीं देख सकते। इन वेबसीरीज पर काफी बवाल भी हो चुका है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को विस्तार देकर मनोरंजन के साधनों को काफी आसान बना दिया है। अब लोग घरों में बैठकर या लेटकर कम दामों में ढ़ेर सारी फिल्में और वेबसीरीज देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी का एक फायदा ये भी है, कि आप अपने पसंद के कंटेंट वाली वेबसीरीज और फिल्में कभी भी कहीं भी देख सकते हैं, खासकर वो कंटेट, जिसे बड़े पर्दे या फिर थियेटर पर देखने से आप हिचकिचाते हैं, जैसे एडल्ट मूवीज या वो फिल्में जिनमें बोल्ड सीन दिखाए गए हैं। हालांकि ये वेबसीरीज काफी विवादित रही हैं, लेकिन फिर भी अपने बढ़िया कंटेंट की वजह से सुपर डुपर हिट रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज की लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका कंटेंट इरॉटिक है और जिन्हें आप अपने बच्चों के सामने नहीं देख सकते। इन वेबसीरीज पर काफी बवाल भी हो चुका है।

netflix

1.सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)

ये वेबसीरीज नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय वेब सीरीज है। इसका निर्माण अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। इस सीरीज में दिखाए गए हिंसात्मक, बोल्ड और न्यूड सीन्स पर काफी बवाल हुआ है। इसके अलावा इस सीरीज में इस्तेमाल किए गए पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर काफी सियासत भी की गई है।

2.दिल्ली क्राइम (Delhi Crime)

दिल्ली क्राइम वेबसीरीज की कहानी साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप पर आधारित है, इस सीरीज पर काफी विवाद भी हुआ था, ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला कोर्ट तक चला गया था। इस सीरीज के रिलीज होने के बाद दिल्ली के वसंत विहार थाने के एसएचओ ने दावा करते हुए कहा था, कि इस सीरीज में उन पर आधारित कैरेक्टर बहुत ज्यादा आलसी और गैर जिम्मेदाराना दिखाया गया है।

3.वाइल्ड-वाइल्ड कंट्री (Wild Wild Country)

ये वेबसीरीज आध्यात्मिक गुरु रजनीश (ओशो) पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री है, जिस पर काफी विवाद हुआ था। ‘ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन’ ने इस सीरीज पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘ओशो जिस वक्त अंमेरिका में थे, उनके आश्रम में जो घटनाएं घटीं, उसे इस सीरीज में बहुत ही ज्यादा गलत तरीके से पेश किया गया है।’

4.365 डेज (365 Days)

ये वेबसीरीज ब्लैंका लिपिंस्का के उपन्यास पर आधारित है। ये भी काफी विवादों से घिरी रही। इस सीरीज में दिखाए गए इंटीमेट सीन्स पर जमकर बवाल हुआ था।

5.इनस्टायबल (Instiable)

नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये एक कॉमेडी सीरीज है, जिस पर भी काफी विवाद हो चुका है। इसके खिलाफ कई जगह प्रदर्शन भी किए गए। लोगों ने इस पर आरोप लगाया, कि इसके जरिए बॉडी शेमिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं को गलत तरीके से चित्रित किया जा रहा है।