newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT Release: 18 फरवरी को दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, यहां देखें लिस्ट

OTT Release: मिथ्या कल रिलीज के लिए तैयार है। आप वेब सीरीज को जी5 पर देख पाएंगे। इसके 6 पार्ट एक साथ ही रिलीज कर दिए जाएंगे। सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड है जिसमें हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी नजर आएंगी।

नई दिल्ली। अगर आप बोर हो रहे हैं और खुद को एंटरटेन करना चाहते हैं तो कल का दिन आपके लिए ही है। दरअसल कल ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज के लिए तैयार हैं। 18 फरवरी को ओटीटी पर 2 वेब सीरीज और 2 फिल्में रिलीज होगी। चारों ही फिल्मों का अपना एक अलग ही जोनर है। आप  सभी फिल्मों का मजा ले सकते हैं। फिल्म मिथ्या का ट्रेलर तो सीरीज रिलीज से पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुका है। ट्रेलर में हुमा के कैरेक्टर और लुक दोनों की ही जमकर तारीफ हो रही है। तो चलिए जानते हैं।

1.मिथ्या

मिथ्या कल रिलीज के लिए तैयार है। आप वेब सीरीज को जी5 पर देख पाएंगे। इसके 6 पार्ट एक साथ ही रिलीज कर दिए जाएंगे। सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्ड है जिसमें हुमा कुरैशी और अवंतिका दसानी नजर आएंगी। बता दें कि अवंतिका दसानी फेमस एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी हैं जो वेब सीरीज से अपना डेब्यू कर रही हैं। सीरीज में हुमा एक प्रोफेसर हैं जबकि अवंतिका एक छात्रा हैं। सीरीज में दोनों के बीच एक अलग ही माइंड गेम देखने को मिलेगा। फिल्म जी5 पर देख पाएंगे।


2.बेस्टसेलर

कल बेस्टसेलर भी फ्लोर पर आने के लिए तैयार है। वेब सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर पर आधारित है। सीरीज में आपको कई बड़े स्टार्स देखने को मिलेंगे। जिसमें मिथुन, अर्जन बाजवा, श्रुति हासन, सत्यजीत दुबे और सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में नजर आएंगे। निर्देशन  मुकुल अभ्यंकर ने किया है। फिल्म अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे।


3.होमकमिंग

होमकमिंग एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म है जिसमें कुछ लोग एक सेट पर 7 साल बाद मिलते हैं और यादों की भूल-भुलैया में खो जाते हैं। जिसके बाद वो सेट हॉरर प्लेस में तब्दील हो जाता है। बाकी की कहानी आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी। फिल्म में प्लाबिता बोरठाकुर, सोहम मजूमदार,तुषार पांडेय,हुसैन दलाल और शायोनी गुप्ता लीड रोल में दिखने वाले हैं। फिल्म सोनी लिव पर देख पाएंगे।


4. 83 (Eighty Three)

इस फिल्म में साल 1983 में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी दिखाई गई है, जब भारत ने पहला वर्ल्ड कप जीता था। फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है, जबकि उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण ने रील लाइफ में कपिल देव की पत्नि रोमी भाटिया का रोल निभाया है।