newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उदित नारायण का ये मैथिली गाना सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से हो रहा वायरल, कई फेमस इन्फ्लुएंसर्स बना चुके हैं गाने का कवर वर्जन

Udit Narayan’s Hamar Manak gaam me Viral Maithili Song: क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी के अलावा भी बिहार में एक ऐसी भाषा है जिसकी लोकप्रियता इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है और ये भाषा मैथिली है। जी हां, मैथिली बिहार की दूसरी सबसे लोकप्रिय भाषा है और इन दिनों इंस्टा रील और सोशल मीडिया पर एक मैथिली गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ये गाना न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि कई इंस्टा इन्फ्लुएंसर्स इस गाने का कवर वर्जन भी गाते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में भोजपुरी गानों की लोकप्रियता यूपी-बिहार से बाहर निकल कर पूरे देश में पहुंच चुकी है। इसका सबसे ज्यादा श्रेय सोशल मीडिया को जाता है। रील वीडियोज और यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से भोजपुरी गानों ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोजपुरी के अलावा भी बिहार में एक ऐसी भाषा है जिसकी लोकप्रियता इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रही है और ये भाषा मैथिली है। जी हां, मैथिली बिहार की दूसरी सबसे लोकप्रिय भाषा है और इन दिनों इंस्टा रील और सोशल मीडिया पर एक मैथिली गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। ये गाना न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि कई इंस्टा इन्फ्लुएंसर्स इस गाने का कवर वर्जन भी गाते नजर आ रहे हैं। तो चलिए बताते हैं विस्तार से…

उदित नारायण का वायरल मैथिली सॉन्ग:

इन दिनों लेजेंड्री सिंगर उदित नारायण का गाया हुआ एक मैथिली गाना धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने का नाम है ”हमर मनक गाम में” इस इस गाने के बोल हैं- ”हमर मनक गाम में शोर भो गेले, अहां एलिये अन्हार में इजोर भो गेले।” जिसका मतलब है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से कह रहा है कि- ”मेरे मन गांव में शोर हो गया है, मानों जैसे तुम आई अंधेरे में और आकर रौशनी कर दी हो।” प्रेम भाव से भरपूर इस मधुर गीत को उदित नारायण ने अपनी आवाज से नवाजा है। ये गाना आज से पांच साल पहले आया था लेकिन अब ये गाना सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avanti Nagral (@avantinagral)

कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं जो मैथिली बैकग्राउंड से ताल्लुक नहीं भी रखते हैं लेकिन उन्होंने इस गाने का कवर वर्जन गाया है। इस गाने का कवर वर्जन भी सुनने में उतना ही सुरीला और मधुर है जितना कि इस गाने का ओरिजिनल वर्जन है।

बता दें कि ”हमर मनक गाम में” गाना मैथिली फिल्म ”दुलरुआ बाबू” का है। ये गाना ओरिजिनली उदित नारायण ने गाया है। जबकि गाने के बोल अभिजीत सिंह और अभिराज झा ने लिखे हैं। इस गाने का म्यूजिक चन्द्रमा चंद्राही ने दिया है। फ़िलहाल ये गाना इंस्टा रील पर टॉप ट्रेंड में बरक़रार है। अगर आपने अभी तक इस गाने को नहीं सुना है तो जरूर सुनिए।