newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manoj Muntashir B’Day: ‘बाहुबली’ के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर का जन्मदिन आज, जानिए कैसे लिखते हैं वो सदाबहार गाने?

Manoj Muntashir B’Day: जिस फिल्म बाहुबली का पहला पार्ट देखने के बाद उसके दूसरे पार्ट का देश में सबसे अधिक इंतजार किया गया, मनोज ने उस फिल्म के भी डायलॉग लिखे, जिसमें सबसे प्रसिद्ध ‘औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं काटते, काटते हैं उसका गला’ हुआ।

नई दिल्ली। ‘तेरी मिट्टी में मिल जांवा’ जैसे रोंगटे खड़े कर देने वाले और ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ जैसे खूबसूरत गाने लिखने वाले लेखक मनोज मुंतशिर का आज जन्मदिन है। 27 फरवरी 1976 को यूपी के अमेठी के ‘गौरीगंज’ में पैदा हुए मनोज मुंतशिर ने कई सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग्स भी लिखे। जिस फिल्म ‘बाहुबली’ का पहला पार्ट देखने के बाद उसके दूसरे पार्ट का देश में सबसे अधिक इंतजार किया गया, मनोज ने उस फिल्म के भी डायलॉग लिखे, जिसमें सबसे प्रसिद्ध ‘ औरत पर हाथ डालने वाले का हाथ नहीं काटते, काटते हैं उसका गला’ हुआ। उनके कई डायलॉग्स लोगों की जुबान पर चढ़ गए। मनोज आज अपने शानदार गानों और डायलॉग्‍स से युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। मनोज मुंतशिर का कहना है कि उन्होंने हमेशा औकात से बड़े सपने देखे। वह कहते हैं- “जूते फटे पहन कर आकाश पर चढ़े थे सपने हर दम हमारी औकात से बड़े थे!”

मनोज मुंतशिर ने 1997 में इलाहाबाद आकाशवाणी में काम किया, जिसके लिए उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 135 रुपए मिले थे। उनके पिता एक किसान और  मां प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं। मां की तन्ख्वाह मात्र 500 रुपए होने के बावजूद उन्होंने मनोज को कॉन्वेंट स्कूल में पढ़वाया। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो पहली बार 1999 में मनोज ने अनूप जलोटा के लिए भजन लिखा था जिसके लिए उन्हें 3000 रुपये मिले थे। एक इंटरव्यू में वो बताते हैं कि ‘संघर्ष के दौरान उन्होंने मुंबई के फुटपाथ पर कई रातें बिताईं हैं।’ साल 2005 में मनोज ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए लिरिक्स लिखे।

मनोज का कहना है कि वो गाने नहीं कविताएं लिखते हैं और कविताएं गानों को सदाबहार बनाने में मदद करती हैं। जिन गानों में कविताएं नहीं होतीं, शब्‍द अच्‍छे नहीं होते, वो लंबे समय तक सुनने वालों के दिल में राज नहीं कर पाते। ‘तेरी गलियां’, ‘कौन तुझे यूं प्‍यार करेगा’ जैसे खूबसूरत गानों को लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने ही ‘केसरी’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, ‘एमएस धोनी’, ‘नोटबुक’, ‘सनम रे’ जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों के गीत भी लिखे हैं।