newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nilesh Mishra Birthday: ‘यादों का Idiot Box’ के स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा का बर्थडे आज, इन खूबसूरत गानों के रचयिता भी हैं ये शख्स 

Nilesh Mishra Birthday: पत्रकारिता से अपने करियर की शुरूआत करने वाले नीलेश मिश्रा का जन्म 5 मई 1973 में उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। उन्होंने एक पत्रकार के तौर पर कई सालों तक दक्षिण एशिया में संघर्ष और उग्रवाद को कवर किया है। इसके अलावा नीलेश एक लेखक, ब्लागर, संपादक और गीतकार भी हैं।

नई दिल्ली। 90’s के अधिकतर बच्चे जिस रेडियो प्रोग्राम को सुनते हुए बड़े हुए आज उस स्टोरी टेलर का जन्मदिन है। हम अपनी हेडलाइन में उनका नाम न भी देते तो भूमिका की पहली ही लाइन से ज्यादातर लोगों ने अंदाजा भी लगा लिया होता। खैर, जी हां आज BIG FM 92.7 पर यादों का इडियट बॉक्स से मशहूर हुए स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा का जन्मदिन है। पत्रकारिता से अपने करियर की शुरूआत करने वाले नीलेश मिश्रा का जन्म 5 मई 1973 में उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। उन्होंने एक पत्रकार के तौर पर कई सालों तक दक्षिण एशिया में संघर्ष और उग्रवाद को कवर किया है। इसके अलावा नीलेश एक लेखक, ब्लागर, संपादक और गीतकार भी हैं। उन्होंने फिल्म एक था टाइगर (2012), टाइगर  जिंदा है (2017), टाइगर 3 (2022) की पटकथा लिखने के साथ कई गाने भी लिखे, जो हमेशा लोगों की जुबान पर ताजा रहने वाली हैं। आज हम आपके लिए उनके गानों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिनका म्यूजिक तो आपके दिल पर राज करेगी ही, साथ ही उनकी पंक्तियां भी दिलों को छू लेगी।

गीतकार नीलेश मिश्रा के गाने

जादू है नशा है (Movie – Jism 2003)

चलो तुमको लेकर चलें (Movie – Jism 2003)

बेपनाह प्यार है (Movie – Krishna Cottage 2004)

मैंने दिल से कहा (Movie – Rog 2005)

खूबसूरत है वो इतना (Movie – Rog 2005)

गुजर ना जाए (Movie – Rog 2005)

क्या मुझे प्यार है (Movie – Woh Lamhe 2006)

लम्हा लम्हा (Movie – Gangster 2006)

ख्वाहिशों से (Movie – Holiday 2006)

तू है भटकता जुगनू कोई (Movie – Holiday 2006)

नीले नीले आस्मा ताले (Movie – Holiday 2006)

बोलो ना तुम जरा (Movie – Fight Club – Members Only 2006)

गुलों में रंग भरे – फैजू को श्रद्धांजलि (Movie – Sikandar 2009)

आई एम इन लव – वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई (2010)

अनजाना अनजानी की कहानी – अनजाना अनजानी (2010)

अभी कुछ दिनों से – दिल तो बच्चा है जी (2011)

हमको प्यार हुआ – तैयार (2011)

आई लव यू – बॉडीगार्ड (2011)

दिल मेरा मुफ्त का – एजेंट विनोद (2012)

खुदाया – शंघाई (2012)

बंजारा – एक था टाइगर (2012)

क्योन – बर्फी! (2012)

ढिच्याओं कयामत – चश्मे बदूर (2013)

इश्क मोहल्ला – चश्मे बदूर (2013)

आला रे आला – शूटआउट एट वडाला (2013)

कैपुचिनो – आई, मी और मैं (2013)

जिंदगी (दोहराव) – बजरंगी भाईजान (2015)

झुमरीतलैय्या-जग्गा जासूस (2017)

फिरे फकीरा – पगलाइट (2021)

थोड़े काम अजनबी – पगलाइट (2021)