newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Netflix Movie and Web Series Release: नेटफ्लिक्स पर देखें ये फिल्म और वेब सीरीज जिसमें ड्रामा भी है थ्रिल भी और कॉमेडी भी

Netflix Movie and Web Series Release: नेटफ्लिक्स पर देखें ये फिल्म और वेब सीरीज जिसमें ड्रामा भी है थ्रिल भी और कॉमेडी भी ओटीटी की वजह से दर्शक कंटेट को अपने हिसाब से चुनते हैं यहां पर ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बतायेंगे।

नई दिल्ली। आजकल ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखने के दीवाने हैं। लगातार ओटीटी पर सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं। ऐसे में दर्शक भी नई फिल्में और सीरीज के इंतज़ार में रहते हैं। ओटीटी प्लैटफॉर्म के आने से दर्शकों के लिए एक सुविधा हो गई है की वो हर देश के और ज्यादातर विषयों पर आधारित नए कंटेंट देख पाते हैं। दर्शकों के इन ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्म और सीरीज से अलग तरह के नए और विशिष्ट कंटेंट देखने को मिलते हैं। ऐसे में नए और विशिष्ट कई तरह के कंटेंट देख लेने के बाद अब दर्शकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं और वो सिनेमाघर में भी वैसी ही फिल्मों को देखने जाते हैं जिनमें उन्हें कुछ अलग और कुछ नया देखने को मिलता है। ये एक कारण है जो दर्शकों को बेवकूफ बनने से भी बचा रहा है पहले किसी भी तरह के कंटेंट को सिनेमाघर में रिलीज़ किया जाता था और दर्शकों को मनोरंजन के लिए जाना पड़ता था पर अब ओटीटी की वजह से दर्शक कंटेट को अपने हिसाब से चुनते हैं यहां पर ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली कुछ फिल्म और सीरीज के बारे में बतायेंगे।

The Curse Of Bridge Hollow

ये एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जिसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में रिलीज़ किया गया है। जिसे आप जाकर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हो। 14 अक्टूबर को इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा चुका है।

Mismatched Season 2

जो लोग प्राजक्ता कोली के फैन हैं उनके लिए मिसमैचड का सीजन 2 फिर से हंसी का तड़का लेकर आ गया है। पहले ही इसका एक सीजन नेटफ्लिक्स पर मौजूद है और अब इसके दूसरे सीजन को भी रिलीज़ किया जा चुका है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Buffoon

इस फिल्म को तमिल भाषा में नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया गया है। जिसे आप 14 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे फ़िलहाल सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज़ किया गया है।

Everything Calls for Salvation

ये एक अमेरिकन मूवी है। जिसमें सरवाइवल को दिखाया गया है। जिसे अंग्रेजी भाषा में रिलीज़ किया गया है। इसे भी आप 14 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Holy Family Season 1 And Black Butterflies Season 1

ये दो सीरीज भी 14 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। जो भी दर्शक वेब सीरीज के शौकीन हैं वो इन दोनों सीरीज को नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।