newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ante Sundaraniki OTT Release Date: Ante Sundaraniki कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी सुपरस्टार NANI ने की है जबरदस्त एक्टिंग

Ante Sundaraniki OTT Release Date: Ante Sundaraniki कब और किस OTT पर रिलीज़ होगी सुपरस्टार NANI ने की है जबरदस्त एक्टिंग अन्ते सुंदरनीकी फिल्म के चर्चे काफी ज्यादा हैं और लोग इस फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में बात करते रहते हैं यहां हम आपको बताने वाले हैं ये किस ओटीटी (Ott Ante Sundaraniki) प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

नई दिल्ली। हर किसी को पसंद आने वाले सुपरस्टार नानी (Nani) की फिल्म अन्ते सुंदरानीकी (Ante Sundaraniki) को 10 जून को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी। नानी के फैंस पूरे भारत में हैं। हिंदी भाषा के दर्शक भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं और दक्षिण भाषा के दर्शक तो उन्हें वैसे भी पसंद करते हैं। उनकी फिल्म जर्सी आने के बाद लोग उनकी फिल्मों के कायल हो गए थे। जर्सी के बाद उनकी फिल्म और उनकी एक्टिंग की हर जगह प्रशंसा होने लगी थी। जिस तरह के इमोशन को उन्होंने बिखेरा था वैसा शायद ही कोई और कर सकता था। नानी की फिल्म अन्ते सुंदरनीकी तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई रोमांटिक – कॉमेडी फिल्म है। जिसे विवेक आत्रेय ने लिखा है। अन्ते सुंदरनीकी फिल्म के चर्चे काफी ज्यादा हैं और लोग इस फिल्म की ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में बात करते रहते हैं यहां हम आपको बताने वाले हैं ये किस ओटीटी (Ott Ante Sundaraniki) प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

अन्ते सुंदरानीकी (Ante Sundaraniki Ott) एक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें दो विपरीत धर्म के बीच लड़का और लड़की शादी कर लेते हैं अब उसके बाद इन सब में से कॉमेडी निकल कर आती है उसी को फिल्म में दिखाया गया है। आपको बता दें इस फिल्म का कांसेप्ट काफी विवादास्पद है लेकिन इस फिल्म को किसी भी विवाद की ओर न ले जाते हुए इसे हास्य रंग दिया गया है। इस फिल्म के लिए विवेक अत्रेय की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने ही इस फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। इस फिल्म का पहला पार्ट भले आपको पसंद न आए लेकिन फिल्म का दूसरा पार्ट आपको बहुत पसंद आने वाला है। फिल्म में इमोशन और फॅमिली ड्रामा को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया है।

कहानी का भले ही आप पहले ही पूर्वानुमान जरूर लगा सकते हैं लेकिन इस फिल्म को जिस तरह से पेश किया गया है उसमें विवेक अत्रेय का स्टाइल साफ़ देखने को मिलता है। इस फिल्म के दोनों ही करेक्टर की कहानी और एक्टिंग दमदार है। इस फिल्म को क्रिटिक की तरफ से काफी सकारात्मक रिव्यू मिले हैं। ज्यादातर क्रिटिक ने इस फिल्म को 4 स्टार ही दिए हैं। इस फिल्म की भले ही प्रशंसा हुई हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास नहीं कर सकी। अगर ओटीटी रिलीज़ (Ante Sunadaraniki Ott Release Date) की बात करें तो इस फिल्म को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ किया जा चुका है। अन्ते सुंदरनीकी फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।