newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajkummar Rao: जब अकाउंट में बचे थे सिर्फ 18 रुपये और खाने के लिए बिस्कुट,राजकुमार ने बताया कैसे काटे थे स्ट्रगल के दिन

Rajkummar Rao: इंटरव्यू में एक्टर ने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र किया। एक्टर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वो बड़े होकर एक्टर ही बनेंगे। इसलिए उन्होंने दिल्ली में थिएटर ज्वाइन किया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में राजकुमार राव को अलग ही जोनर की फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्टर ऐसी फिल्मों पर काम करते हैं जो सामाजिक संदेश देती हो। इसके अलावा एक्टर की कॉमिक टाइमिंग भी दमदार है। अब एक्टर की गिनती टॉप सुपरस्टार्स में होती है लेकिन इस सफलता को हासिल करने के लिए राजकुमार ने काफी कुछ झेला है। उन्होंने उन दिनों का सामना किया है जब उनके पास रहने और खाने तक का ठिकाना नहीं बचा था। हाल ही में एक्टर इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 में देखा गया। जहां उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।

साइकिल चलाकर दिल्ली से गुड़गांव जाते थे एक्टर

इंटरव्यू में एक्टर ने करियर के शुरुआती दिनों का जिक्र किया। एक्टर ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था। उन्होंने बचपन में ही ठान लिया था कि वो बड़े होकर एक्टर ही बनेंगे। इसलिए उन्होंने दिल्ली में थिएटर ज्वाइन किया। गुड़गांव से दिल्ली का थिएटर काफी दूर था और राजकुमार के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो ट्रैवल कर सके। एक्टर ने बताया कि मैं गुड़गांव से दिल्ली साइकिल चलाकर जाता था और ये सफर तकरीबन 70 किलोमीटर तक का होता था। एक्टर ने उस समय का भी जिक्र किया जब उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे और खाने के लिए सिर्फ पारले जी बिस्कुट।

दोस्तों ने की बुरे समय में मदद

राजकुमार ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक टाइम ऐसा आया जब वो बिल्कुल कंगाल हो चुके है। उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे थे। राजकुमार ने बताया कि दोस्तों की मेहरबानी और सपोर्ट की खर्चा-पानी चलता रहा। मुझे उन्हीं 18 रुपयों में अपना पूरा महीना निकालना था। काम की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार फिल्म बधाई दो में देखा गया था। जिसके बाद अब वो ‘हिट द फर्स्ट केस’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।