newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हिंदी सिनेमा की सबसे Bold एक्ट्रेस Zeenat Aman को जब पहनना पड़ा था बुर्का, कारण जानकर जाएंगे चौंक

Zeenat Aman Instagram: जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से दिलचस्प अंदाज में शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में हाल ही में जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी जिंदगी से जुड़ा एक वाक्या शेयर कर बताया कि कैसे उन्हें एक बार जबरदस्ती बुर्का पहनना पड़ गया था…

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) 70 और 80 के दशक में हिंदी सिनेमा की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस रह चुकी हैं। 72 वर्षीय जीनत अमान (Zeenat Aman) का ग्रेस आज भी बरक़रार है। जीनत अमान (Zeenat Aman) ऐसी अभिनेत्री हैं जो zen-G से कदम से कदम मिलाकर चलना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस का अपना एक यूनिक अंदाज है। जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस इस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से दिलचस्प अंदाज में शेयर करने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में हाल ही में जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से अपनी जिंदगी से जुड़ा एक वाक्या शेयर कर बताया कि कैसे उन्हें एक बार जबरदस्ती बुर्का पहनना पड़ गया था…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

जीनत अमान (Zeenat Aman) को बुर्का दरअसल, फिल्मों के प्रति उनकी दीवानगी के कारण पहनना पड़ा था। ऐसे में जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने इस लंबे पोस्ट में लिखती हैं- ”सिनेमा का जादू! रविवार को पंचगनी में मेरे बोर्डिंग स्कूल में मूवी का दिन था। यह एक्साइटमेंट से भरा वीकेंड सरप्राइज था। हम लड़कियां तैयार होकर व्यायामशाला में जाती थीं, जहां फिल्में दिखाई जाती थीं। जब मुझे सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार प्यार हुआ, तब मैं लगभग 15 साल की रही होंगी। यह द सिल्वर चालिस में एक साहसी पॉल न्यूमैन था, और जब वह स्क्रीन पर आया तो मैं अपने दिल की धड़कन महसूस करने वाली एकमात्र लड़की नहीं थी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

आगे जीनत कहती हैं- ”सालों बाद संयोग से मैं भी फिल्म इंडस्ट्री में आ गई। बेशक कैमरे के सामने होने में एक रोमांच है, लेकिन मुझे फिर भी यकीन है कि व्यूअर्स में होना ज्यादा मजेदार है! एक अभिनेता के रूप में अपने शुरुआती वर्षों में, मैं “अपनी” फिल्मों के लिए टिकट ख़रीदा करती थी और दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए चोरी छिपे जाती थी। अक्सर इसमें पहचाने जाने से बचने के लिए बुर्का पहनना शामिल होता था। जब मैं इस तरकीब में बहुत पारंगत हो गई, तो मैं सिनेमा हॉल देर से पहुंचने लगी, फिल्म शुरू होने के बाद, और भीड़ से बचने के लिए और जल्दी बाहर निकल जाया करती थी। हालांकि, आपको बता दें कि जीनत अमान (Zeenat Aman) पहले भी कई बार बता चुकी हैं कि वो खुद की फिल्म देखने के लिए बुर्का पहन कर थिएटर जाया करती थीं और चोरी छिपे फिल्म पर लोगों की प्रतिक्रिया भी सुना करती थीं।