newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

YRKKH 1 March: क्या परिवार के लिए अभिमन्यु को छोड़ देगी अक्षरा, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

YRKKH 1 March: मनीष की शर्त सुनकर अभिमन्यु भी हैरान हो जाता है और गुस्से में कहता है कि आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि जो लड़का अपने परिवार को छोड़ सकता है और आगे जाकर आपकी लड़की को नहीं छोड़ेगा

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का धमाकेदार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु की जोड़ी ने लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस के दिलों को छू रही है। एपिसोड में मेकर्स नए ट्विस्ट डालकर दर्शकों का भरपूर एंटरटेन करने का काम कर रहे हैं। शो में आप देख रहे हैं कि महाशिवरात्रि का माहौल है और मनीष बिरला हाउस में अभिमन्यु से अकेले में बात करता है और कहता है कि अगर अभिमन्यु शादी के बाद अक्षरा को अलग घर में रखेगा तभी भी दोनों के रिश्ते को स्वीकार करेगा। मनीष की शर्त को सुनकर बिरला हाउस परेशान हो जाता है और उल्टी-सीधी बातें भी करता है।

मनीष की शर्त सुनकर अभिमन्यु भी हैरान

मनीष की शर्त सुनकर अभिमन्यु भी हैरान हो जाता है और गुस्से में कहता है कि आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि जो लड़का अपने परिवार को छोड़ सकता है और आगे जाकर आपकी लड़की को नहीं छोड़ेगा और खुश रखेगा। अभि कहता है कि अक्षरा के लिए मैं इस घर को छोड़ सकता हूं, लेकिन अपनी मां को नहीं छोड़ सकता। अगर मैंने अक्षू के लिए अपनी मां को छोड़ा तो आपको मेरे जैसे लड़के से अपनी बेटी की शादी नहीं करनी। पहले मैं एक अच्छा बेटा बनूंगा..तभी तो एक बेहतर पति बन पाऊंगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa (@anupama.yrkkh)


क्या अक्षरा तोड़ेगी अभिमन्यु से रिश्ता

वहीं दूसरी तरफ अभिमन्यु बिरला हाउस में सभी के सामने मनीष की शर्त को खुलकर बताता है और मंजरी को परेशान देख सकता है कि मां मैं मर जाऊंगा लेकिन कभी आपको छोड़कर नहीं जाऊंगा। अभि अपनी मां मंजरी से सवाल करता है कि क्या वो उसके और अक्षरा के साथ अलग घर में रहना चाहेगी। ये बात सुनकर मंजरी चली जाती है। दूसरी तरफ अक्षरा सच जानने की कोशिश करती है लेकिन मनीष अक्षरा को कुछ नहीं बताता। सच जानने के लिए अक्षरा अभि को घर बुलाती है और सारा सच उगलवा लेती है। शर्त सुनकर अक्षरा रोने लगती है और अपने आप से कहती है कि अपने प्यार को पूरा करने के लिए मैं किसी और का परिवार नहीं तोड़ सकती हूं।