newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जयपुर में कोरोना के 15 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 1000 पार

 जयपुर में कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,004 हो गई। राज्य में अब कोरोनावायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 3,009 पहुंच गई है।

जयपुर। जयपुर में सोमवार को कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1,004 हो गई। राज्य में अब कोरोनावायरस रोगियों की संख्या बढ़कर 3,009 पहुंच गई है। इसकी जानकारी सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह दी।

india Corona case

रोहित कुमार सिंह ने कहा, “राजस्थान में पिछले 12 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के कुल 123 नए मामले सामने आए, जिनमें से 73 जोधपुर से, 19 चित्तौड़गढ़ से, 12 जयपुर से, 11 पाली से, 3 कोटा से, 2 राजसमंद से, और बीकानेर अलवर और उदयपुर से एक-एक मामले सामने आए हैं।”

india Corona

राज्य में इस वायरस अब तक जयपुर में 44, जोधपुर में 9, कोटा में 6, नागौर, भरतपुर, सीकर और भीलवाड़ा में दो-दो, अजमेर, अलवर, बीकानेर, टोंक, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ में एक-एक लोगों की मौत हो गई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।

Corona Test

उन्होंने कहा, “राज्य के 33 जिलों में से 29 जिले कोरोना प्रभावित हैं, जिसमें 1,005 मामलों के साथ जयपुर प्रथम स्थान पर है। जोधपुर में 705 मामले हैं, कोटा में 212, अजमेर में 168, अलवर में 12, बांसवाड़ा में 66, बारां में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 114, भीलवाड़ा में 37, बीकानेर में 38, चित्तौड़गढ़ में 36, चूरू में 14, दौसा में 21, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में 7, हनुमानगढ़ में 11, जैसलमेर में 35, झालावाड़ में 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 705, करौली में 2, नागौर में 118, पाली में 24, प्रतापगढ़ और राजसमंद में चार-चार, सवाई माधोपुर में 8, सीकर में 6, टोंक में 134 और उदयपुर में 15 मामले दर्ज किए गए हैं।”