newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद

Chhattisgarh:आईजी सुंदरराज ने बताया कि, आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूट कर नक्सली मौके से भाग गए।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक नक्सली हमले में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के 2 जवान शहीद हो गए हैं। हमले को अंजाम देने के बाद नक्सली जवानों का हथियार लेकर भी फरार हो गए। इसकी जानकारी बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने दी। आईजी सुंदरराज ने बताया कि, आईटीबीपी के 2 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही एक एके-47 राइफल, दो बुलेट प्रूफ जैकेट और एक वायरलेस सेट लूटकर नक्सली मौके से भाग गए।

हमले में सहायक कमांडेंट सुधाकर शिंदे (Assistant Commandant Sudhakar Shinde) और 45 बीएन आईटीबीपी के जवान गुरमुख (Gurmukh) शहीद हो गए। वहीं हमले की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।