newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2 Terrorists Killed In Uri : उरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, मुठभेड़ जारी

2 Terrorists Killed In Uri : कश्मीर घाटी में पिछले कुछ समय से जारी आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकवाद के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले 19 जून को भी बारामूला में दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर किया था।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी में सुरक्षा बलों ने सीमा पार से घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया है। खबर लिखे जाने तक एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। कश्मीर घाटी में पिछले कुछ समय से जारी आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षा बलों द्वारा लगातार आतंकवाद के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पहले 19 जून को भी बारामूला में दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों के जवानों ने ढेर किया था। इसके अलावा आतंकियों के मददगार एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए इस शख्स का हकमदीन है और इसने इन आतंकियों को अपने घर में शरण दी थी और उनको खाना खिलाया था। इसके अतिरिक्त हकमदीन आतंकियों के लिए गाइड का भी काम करता था। वह आतंकियों को कश्मीर के इलाकों की जानकारी देता था और उसी ने रियासी हमले वाले स्थान तक आतंकियों को पहुंचने का रास्ता बताया था।

इसके अलावा बीती 17 जून को भी कश्मीर के बंदीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। सुरक्षा बलों को आतंकी के छुपे होने का इनपुट मिला था जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया जिसमें एक आतंकी भागने की फिराक में मारा गया। गौरतलब है कि 9 जून को कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस हमले में 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी जबकि 40 के लगभग घायल हुए थे। हमले के दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी। हमले के बाद बस में सवार जिंदा बचे लोगों ने बताया कि अगर बस खाई में न गिरती तो कोई भी जिंदा न बच पाता। इस बस में सवार श्रद्धालु शिव खोड़ी से दर्शन करके कटरा की ओर जा रहे थे।