newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली : स्पेशल ट्रेनों का आना जारी, स्टेशन पर की गई 21 डीटीसी बसों की व्यवस्था

कोरोना महामारी के बीच स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गई हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर ही डीटीसी की बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि ये बसें सिर्फ बॉर्डर तक का ही सफर करा रही हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच स्पेशल ट्रेनें शुरू हो गई हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के लिए स्टेशन पर ही डीटीसी की बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि ये बसें सिर्फ बॉर्डर तक का ही सफर करा रही हैं।

कोरोना संकट काल में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। देश के अलग-अलग शहरों से पंद्रह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली को जोड़ रही हैं। लेकिन इस बीच यात्रा कर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे लोगों के सामने एक और संकट भी है वो है घर जाने का। क्योंकि अभी कोई सार्वजनिक वाहन चल नहीं रहा है और जो है वो काफी महंगा है।

ऐसे में इस संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार की ओर से स्टेशन के पास DTC की बसों को लगाया गया है। ताकि स्टेशन से लोगों को आगे पहुंचाया जा सके, हालांकि ये बसें भी दिल्ली के अलग-अलग रूट के अलावा यूपी-हरियाणा बॉर्डर तक ही छोड़ रही हैं।

डीटीसी की ओर से जो बसें चलाई जा रही हैं उन्हें अंबेडकर स्टेडियम या फिर शिवाजी स्टेडियम तक ड्रॉप किया जा रहा है। जहां पर कुछ अन्य ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था है। डीटीसी के मुताबिक, गुरुवार को कुल 29 राउंड बसें चलाई गईं जिनमें दो ट्रेनों के यात्रियों को छोड़ा गया। डीटीसी के सीनियर मैनेजर जीके शर्मा ने बताया कि आज सात ट्रेनें दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी, इनके लिए 21 बसों को लगाया गया है।