newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘पूरे देश में करेंगे हरिद्वार जैसी धर्म संसद, जिहादियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे’, जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी) ने किया ऐलान

Haridwar hate speech: बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्म संसद हुई थी जिसमें दिए गए नफरती भाषण के मामले में जाँच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है साथ ही इस मामले में गढ़वाल पुलिस के उपमहानिरीक्षक के एस नाग्याल ने कहा कि हमने एसआईटी का गठन किया है। जो की मामले की जाँच करेगी।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई धर्म संसद (Haridwar Hate Speech)पर सियासी बदजुबानियाँ थमने का नाम नहीं ले रही। इस धर्म संसद को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी और हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिशें कर रही हैं। इस बीच अब जितेंद्र नारायण त्यागी (पूर्व में वसीम रिजवी) ने वीडियो जारी कर कहा है कि ऐसी धर्म संसद पूरे हिंदुस्तान में होगी। जितेंद्र नारायण त्यागी ने कहा कि हम जिहादियों के आगे घुटने नहीं टेकेंगे। जितेंद्र नारायण त्यागी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कहा है, “हरिद्वार में धर्म संसद क्या हो गई, पूरे मुस्लिम मुल्कों में बेचैनी फैल गई है। नसीरुद्दीन शाह देश के 20 करोड़ मुस्लिमों को जिहाद के उकसा रहे हैं और असदुद्दीन ओवैसी देश में आग लगाना चाहते हैं। हरिद्वार धर्म संसद को लेकर पाकिस्तान में बैचैनी छाई है। लेकिन इसका असर उत्तराखंड के डीजीपी पर भी हो रहा है। हर दिन किसी न किसी साधु-संत को धर्म संसद के नाम पर नामजद किया जा रहा है।”

इसके आगे जितेंद्र नारायण त्यागी ने उत्तराखंड पुलिस द्वारा धर्म संसद में शामिल संतों के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के मामले में डीजीपी पर निशाना साधते हुए कहा, “धर्म संसद की खिलाफत करने वाले इन सेक्युलर लोगों की जुबानें उस वक्त क्यों बंद हो गई थीं, जब कश्मीर में हिंदू होने के कारण वहाँ के कट्टरपंथी मुस्लिम हिंदुओं को बेघर और उनकी बहन-बेटियों के साथ रेप कर रहे थे। धर्म संसद में हमने आत्म रक्षा की बात की है। किसी की हत्या की बात नहीं की है। ऐसी धर्म संसद पूरे हिंदुस्तान में होगी। हिंदुओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। हम जिहादियों आगे घुटने नहीं टेकेंगे।”

आपको बता दें, बीते दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार में धर्म संसद हुई थी जिसमें दिए गए नफरती भाषण के मामले में जाँच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है साथ ही इस मामले में गढ़वाल पुलिस के उपमहानिरीक्षक के एस नाग्याल ने कहा कि हमने एसआईटी का गठन किया है। जो की मामले की जाँच करेगी।