newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन में मिलेगी 24 घण्टे बिजली, पॉवर सेक्टर के लिए बड़ी राहत का ऐलान

उपभोक्ताओं को 24×7 पॉवर सप्लाई जारी रहेगी साथ ही 31 मई 2020 तक डिस्कॉम को बिजली के लिए कम सिक्योरिटी जमा करनी होगी। सरकार ने पेमेंट सिक्योरिटी में 50 % कमी करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार लॉक डाउन के बीच लगातार राहत देने में जुटी हुई है। ऊर्जा मंत्रालय ने पॉवर सेक्टर के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। डिस्कॉम यानि बिजली वितरण कम्पनियों के लिए भुगतान में तीन महीने के मोरिटोरियम की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने पावर जनरेशन और ट्रांसमिशन कंपनियों को तीन महीने तक पेमेंट से छूट दी है।

power 2

बड़ी बात यह है कि तीन महीने तक पेमेंट नहीं करने पर भी लेट फाइन और सरचार्ज नहीं लगेगा। इस बारे में सभी सेंट्रल व स्टेट रेगुलेटर को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। अहम बात यह भी है कि लॉकडाउन की वजह से उपभोक्ताओं को बिजली की कटौती भी नहीं होगी।

Modi

उपभोक्ताओं को 24×7 पॉवर सप्लाई जारी रहेगी साथ ही 31 मई 2020 तक डिस्कॉम को बिजली के लिए कम सिक्योरिटी जमा करनी होगी। सरकार ने पेमेंट सिक्योरिटी में 50 % कमी करने का फैसला किया है। केंद्र की ओर से एनटीपीसी जैसी सरकारी कंपनियों को भारी बकाए के बावजूद डिस्कॉम को बिजली सप्लाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।